वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया

मैथ्यूज ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन 
महिला विश्व कप का आगाज
नई दिल्ली।
ओपनर हीली मैथ्यूज के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में धमाकेदार आगाज किया है। माउंटमैनुगई में खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में विंडीज ने मेजबान कीवी टीम को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज की ओर से रखे गए 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 256 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुल स्कोर में अभी 14 रन ही जुड़े थे कि अनुभवी ओपनर सूजी बेट्स 3 रन बनाकर रनआउट हो गईं। इसके बाद अमेलिया केर को हीली मैथ्यूज ने एलबीडब्ल्यू आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। केर 19 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुईं। 47 रन पर दो विकेट गिरने के बाद सोफी डिवाइन को एमी सैथरवेट का साथ मिला।
दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर कुल स्कोर को 123 रन तक पहुंचाया। सैथरवेट 56 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुईं। सोफी ने सातवें विकेट के लिए केटी मार्टिन के साथ मिलकर 53 रन की साझेदारी की। सोफी ने 127 गेंदों पर 108 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए। केटी मार्टिन ने 47 गेंदों पर 44 रन की तेजतर्रार पारी खेली। जेस केर ने 21 गेंदों पर 25 रन का योगदान दिया। विंडीज की ओर से डॉटिन, मैथ्यूज ओ अनीसा ने 2-2 विकेट चटकाए।
इससे पहले, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। विंडीज ने ओपनर हीली मैथ्यूज की शतकीय पारी के दम पर 9 विकेट पर 259 रन बनाए थे। हीली ने 128 गेंदों पर 119 रन की पारी खेली जबकि कप्तान स्टेफनी टेलर ने 47 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। विकेटकीपर एस कैंपबेल ने 20 रन की पारी खेली जबकि चेडियन नेशन ने 46 गेंदों पर 36 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ली ताहूहू ने 3 विकेट चटकाए जबकि जेस केर ने 2 विकेट झटके।

 

रिलेटेड पोस्ट्स