कोच द्रविड़ ने खास कैप देकर किया विराट का सम्मान

पत्नी अनुष्का भी मैदान में रहीं मौजूद
खेलपथ संवाद
मोहाली।
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का यह 100वां मैच है। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी हैं। विराट के 100वें मैच में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें खास टोपी दी। इस खास टोपी में 100 लिखा हुआ था। इस मौके पर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मैदान में मौजूद रहीं। उनके भाई भी इस मौके पर स्टेडियम में मौजूद थे। 
खास टोपी मिलने के बाद विराट ने कहा "यह मेरे लिए खास पल है। मेरी पत्नी और मेरे भाई यहां पर मौजूद हैं। सभी बहुत खुश और गर्व से भरे हुए हैं। यह टीम के साथ खेला जाने वाला खेल है और यह आपके बिना सम्भव नहीं हो सकता था। बीसीसीआई को भी शुक्रिया। मौजूदा समय में हम आईपीएल और तीनों फॉर्मेट में जितना क्रिकेट खेलते हैं, इस बीच मेरे लिए सबसे खास बात यह है कि मैंने क्रिकेट के मूल प्रारूप में 100 मैच खेले।"
विराट कोहली के 100वें टेस्ट के मौके पर राहुल द्रविड़ ने उनका सम्मान किया। इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी मैदान पर मौजूद थे। मौजूदा खिलाड़ियों में कोहली के अलावा ईशांत शर्मा भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। विराट को खास टेस्ट कैप देने वाले राहुल द्रविड़ भी भारत के महानतम खिलाड़ियों में शामिल हैं। 163 टेस्ट खेलने वाले द्रविड़ भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं वहीं सचिन तेंदुलकर भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं।  
विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मैदान में पहुंची। जब विराट का सम्मान किया जा रहा था तब अनुष्का में मैदान पर मौजूद थीं। अनुष्का अधिकतर मौकों पर विराट के साथ रही हैं और उनका हौसला बढ़ाया है। इस खास मौके पर भी अनुष्का उनके साथ थीं। 

रिलेटेड पोस्ट्स