कोहली जैसा कोई नहींः रोहित शर्मा

विराट के 100वें टेस्ट को बनाएंगे खास
विराट को जाता है अच्छी टीम बनाने का श्रेय
खेलपथ संवाद
मोहाली।
भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से मोहाली में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। मैच के एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विराट के 100वें टेस्ट पर उनको बधाई दी और कहा कि पूरी टीम इसे खास बनाएगी।
रोहित ने पुजारा और रहाणे के फ्यूचर को लेकर कहा कि उनकी वापसी संभव है। ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि हम अब भविष्य में दोनों के बारे में नहीं सोचेंगे। हमारी नजरें उन पर बनी रहेंगी। रोहित ने ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता की वो भारत के लिए कभी 100 टेस्ट खेल पाएंगे।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। उनके इस ऐतिहासिक मैच को लेकर रोहित ने कहा, 'यह वाकई में बड़ी उपलब्धि है। कोहली ने टीम इंडिया के लिए अभी तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम को आगे बढ़ने में मदद की है। उन्होंने कई चीजें बदली हैं। पूरी टीम विराट के 100वें टेस्ट को खास बनाएगी।'
अगर टीम के लिहाज से बात करूं तो कोहली की कप्तानी में 2018 में जो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी वो बेहद खास थी, लेकिन अगर मैं विराट कोहली के बतौर बल्लेबाज सबसे खास लम्हे की बात करूं तो साल 2013 में उन्होंने साउथ अफ्रीका में शतक ठोका था, वो मेरे लिए बेहद स्पेशल पारी थी। रोहित ने आगे कहा, 'कोहली और मेरा वह पहला साउथ अफ्रीका दौरा था। अफ्रीका की पिच पर उछाल और तेजी दोनों थी। टीम के पास डेल स्टेन, मॉर्ने मॉर्कल, फिलेंडर और कैलिस जैसे बॉलर थे। उनके सामने विराट कोहली ने वह शतक लगाया। पर्थ में 2018 में भी विराट ने सेंचुरी लगाई थी लेकिन मेरे लिए विराट कोहली का साल 2013 का शतक सबसे खास है। बता दें कि विराट ने 2013 में अफ्रीका के खिलाफ वांडर्स के मैदान पर पहली पारी में 119 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भी कोहली ने 96 रन की शानदार पारी खेली थी।
बतौर कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली टेस्ट सीरीज होने वाली है। उसको लेकर रोहित ने कहा- 'ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ मैच जीतना चाहता हूं। हमारे पास जो टीम है मैं उसको आगे ले जाने चाहता हूं। हम अच्छी स्थिति में हैं और पिछले 5 सालों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसका काफी श्रेय विराट को जाता है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई थी। मेरी नजर में कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का वो सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था।'
टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टीम से ड्रॉप किया गया है। जब रोहित से ये सवाल किया गया कि प्लेइंग-XI में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह कौन लेगा, तो इसपर उन्होंने कहा, 'जब भी टीम में बदलाव होता है तो हमेशा नई शुरुआत होती है। जो कोई भी पुजारा और रहाणे की जगह लेगा, उन्होंने घरेलू क्रिकेट, इंडिया ए और यहां तक कि भारत के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें अब उनका सपोर्ट करना होगा।' रोहित ने आगे कहा, 'पुजारा और रहाणे की जगह भरना आसान नहीं है। दोनों खिलाड़ियों की मेहनत और शानदार प्रदर्शन को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। विदेशी सरजमीं पर भारत को जीत दिलाने और टीम को नंबर 1 बनाने में उनका बड़ा हाथ रहा है।'

रिलेटेड पोस्ट्स