100वें टेस्ट में कोहली के पास विराट रिकॉर्ड बनाने का मौका

145 साल में महज नौ खिलाड़ी कर सके हैं ऐसा
खेलपथ संवाद
मोहाली। श्रीलंका को टी-20 सीरीज में पटखनी देने के बाद अब भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट गई है। चार मार्च यानी शुक्रवार से मोहाली में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट भी होगा। पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म कोहली के लिए इस मैच से वापसी करने का बेहतरीन मौका है।
श्रीलंका के खिलाफ कोहली का शानदार रिकॉर्ड यह बताता है कि वह अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच सकते हैं। अब तक विश्व के कुल 70 खिलाड़ियों ने 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल की है। इसमें सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट के साथ टॉप पर हैं। वहीं, जेम्स एंडरसन 169 टेस्ट के साथ दूसरे और रिकी पोंटिंग 168 टेस्ट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जो रूट, ईशांत शर्मा और नाथन लॉयन ही 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले एक्टिव प्लेयर्स हैं। ऐसे में विराट भी अगले टेस्ट में मैदान पर उतरते ही इस क्लब में शामिल हो जाएंगे।
100 टेस्ट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
भारत की ओर से अभी तक कुल 11 खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं। मोहाली में 100वां टेस्ट खेलने के बाद कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और वीरेंद्र सहवाग (103) 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
अब तक नौ बल्लेबाजों ने 100वें टेस्ट में शतक लगाया
1877 में शुरू हुए टेस्ट क्रिकेट के करीब 145 साल के इतिहास में अब तक सिर्फ नौ बल्लेबाजों ने ही अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाया है। इसमें इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के एक-एक और पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका के दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं। अब तक भारत के किसी भी खिलाड़ी ने अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं लगाया है।
कोहली के पास तेंदुलकर-द्रविड़ को पीछे छोड़ने का मौका
ऐेसे में विराट कोहली के पास तेंदुलकर, द्रविड़ जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ने और इस ऐतिहासिक क्लब में शामिल होने का भी बेहतरीन मौका है। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ही दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था। पोंटिंग ने ऐसा 2006 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। तब पोंटिंग ने पहली पारी में 120 रन और दूसरी पारी में नाबाद 143 रन बनाए थे।
विश्व के इन बल्लेबाजों ने बनाया है रिकॉर्ड
इसके अलावा, कॉलिन काउड्रे (इंग्लैंड), जावेद मियांदाद (पाकिस्तान), गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज), एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड), इंजमाम उल हक (पाकिस्तान), ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका), हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) और जो रूट (इंग्लैंड) भी ऐसा कर चुके हैं। जो रूट इस लिस्ट में शामिल एकमात्र एक्टिव प्लेयर हैं। रूट ने 2021 में भारत के खिलाफ ही अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था। तब उन्होंने चेन्नई में 218 रन की पारी खेली थी।
क्यों विराट कोहली कर सकते हैं ऐसा?
विराट कोहली का श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ नौ मैच की 15 पारियों में 77.23 की औसत से 1004 रन बनाए हैं। इसमें पांच शतक और दो अर्धशतक शामिल है। एक बार वह शून्य पर भी आउट हुए हैं। घरेलू जमीन पर श्रीलंका के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड और भी बेहतर है। उन्होंने भारत में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ तीन टेस्ट खेले हैं। इसकी पांच पारियों में 152.50 की औसत से 610 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है। 
श्रीलंका के खिलाफ विराट ने दो दोहरे शतक जड़े
विराट ने श्रीलंका के खिलाफ नागपुर और दिल्ली में दो दोहरे शतक भी जड़े हैं। नागपुर में विराट ने 213 रन और दिल्ली में 243 रन की पारी खेली थी। ऐसे में एक बार फिर 100वें टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ अपने शतकों के सूखे को खत्म कर सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों में विराट का औसत सबसे ज्यादा है। उन्होंने 77.23 की औसत से रन बनाए हैं। अपने 11 साल के टेस्ट करिअर में कोहली ने 99 मैच में कुल 27 शतक लगा चुके हैं। इसमें 7 दोहरा शतक हैं। उनका टेस्ट में औसत 50.39 का रहा है। अभी तक उन्होंने कुल 7962 रन बना लिए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन (भारतीय)
बल्लेबाज मैच रन औसत 100/50
सचिन तेंदुलकर 25 1995 60.45 9/6
राहुल द्रविड़ 20 1508 48.64 3/9
वीरेंद्र सहवाग 11 1239 72.88 5/3
मोहम्मद अजहरुद्दीन 17 1215 55.22 5/4
सौरव गांगुली 14 1064 46.26 3/4
विराट कोहली 9 1004 77.23 5/2
श्रीलंका के खिलाफ घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा रन (टेस्ट)
भारतीय
बल्लेबाज मैच रन औसत 100/50
राहुल द्रविड़ 8 846 76.90 2/5
सचिन तेंदुलकर 13 840 52.50 4/2
मोहम्मद अजहरुद्दीन 8 648 72.00 3/2
विराट कोहली 3 610 152.50 3/1
नवजोत सिंह सिद्धू 6 554 79.14 2/2
वीरेंद्र सहवाग 5 547 78.14 2/1
रिलेटेड पोस्ट्स