मेदवेदेव बने दुनिया के नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी

18 साल तक कायम रहा बिग-4 का जलवा
नई दिल्ली।
रूस के डेनिल मेदवेदेव दुनिया के नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने नोवाक जोकोविक को पीछे छोड़कर पहले नम्बर पर जगह बनाई है। 26 साल के मेदवेदेव तकनीकी रूप से काफी सक्षम हैं और वे पारम्पारिक तरीके से खेलने की बजाय अपने ही अंदाज में खेलते हैं। मेदवेदेव ने टेनिस जगत में चार बड़े खिलाड़ियों की लगभग दो दशक लम्बी बादशाहत खत्म की है। पिछले 18 सालों से सिर्फ चार खिलाड़ी ही टेनिस रैंकिंग में पहले स्थान पर रहे थे। अब मेदवेदेव 2004 के बाद पांचवें खिलाड़ी बने हैं, जो टेनिस रैंकिंग में पहले पायदान पर आए हैं। 
टेनिस इतिहास में मेदवेदेव 27वें खिलाड़ी हैं, जो पहले पायदान पर पहुंचे हैं। मौजूदा समय में उनके पास 8,615 अंक हैं और वे नोवाक जोकोविच (8,465) से 150 अंक आगे हैं। जोकोविच रिकॉर्ड 361 हफ्तों तक और लगातार 86 हफ्तों तक दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी रह चुके हैं। सात नवम्बर 2016 के दिन एंडी मरे टेनिस रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचे थे। इसके छह साल बाद कोई नया खिलाड़ी रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचा है।
मेदवेदेव पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस साल की शुरुआत में वे ऑस्ट्रेलियन ओपेन के फाइनल तक पहुंचे थे। इससे पहले 2021 में उन्होंने यूएस ओपेन जीता था। यह उनके करियर का पहला ग्रैंडस्लैम था। इसके अलावा उन्होंने एटीपी मास्टर्स 1000 ट्रॉफी और निट्टो एटीपी फाइनल भी जीता था। इसके अलावा वो तीन अन्य बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना चुके हैं। लगातार अच्छे प्रदर्शन का ईनाम उन्हें रैंकिंग में भी मिला है। 

पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपेन में नहीं खेले थे। इसके बाद जोकोविच दुबई टेनिस चैंपियनशिप में जिरी वेस्ले से 6-4, 7-6  से हार गए। उनकी इस हार ने मेदवेदेव का नंबर एक पर कब्जा तय कर दिया था। मेदवेदेव पहली रैंकिंग पर पहुंचने वाले रूस के तीसरे खिलाड़ी होंगे। इससे पहले येवेगेनी कैफिलनिकोव (1999) और मरात साफिन (2000-01) ने ऐसा किया था। बिग फोर (नडाल, फेडरर, जोकोविच और एंडी मरे) के अलावा अंतिम खिलाड़ी जो नंबर एक पोजीशन पर रहे, वो एंडी रोडिक थे। 
रोडिक तीन नवंबर 2003 को पहली पोजिशन पर पहुंचे थे और दो फरवरी 2004 को शीर्ष रैंकिंग से हट गए थे। तब रोजर फेडरर नंबर वन बने थे। इसके बाद पिछले 18 साल में फेडरर, नडाल, जोकोविच और एंडी मरे का ही नंबर एक की पोजिशन पर कब्जा रहा। 

रिलेटेड पोस्ट्स