तमिलनाडु के लिए जुड़वां भाइयों ने एक साथ लगाया शतक

चार साल बाद करुण नायर का शतक
नई दिल्ली।
गुरुवार से घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के खेले गए दूसरे लीग मैच के पहले दिन तमिलनाडु से खेलने वाले जुड़वां भाइयों बाबा इंद्रजीत और बाबा अपराजित ने शतक लगाया और तमिलनाडु को मुसीबत से निकालते हुए टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। दोनों के बीच 206 रनों की पार्टनरशिप हुई। 
देश के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर ने 4 साल बाद कर्नाटक के लिए फर्स्ट क्लास में शतक लगाया। दूसरी तरफ श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर किए गए चेतश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फेल हो गए। तमिलनाडु के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जुड़वां भाईयों बाबा इंद्रजीत, बाबा अपराजित ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे लीग मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहले दिन शतक ठोककर टीम का स्कोर 300 के पास पहुंचा दिया।
इससे पहले इंद्रजीत ने सीजन के पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ शतक जड़ कर टूर्नामेंट में आगाज किया था। उनका यह लगातार दूसरा शतक है। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 116 रन बनाए थे। जबकि छत्तीसगढ़ के खिलाफ 141 गेंदों पर 127 रन की पारी खेली। दोनों भाइयों ने तमिलनाडु की पारी को 59 रन से आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 206 रनों की साझेदारी हुई। वहीं अपराजित 197 गेंदों पर 101 रन की पारी खेलकर नाबाद हैं। तमिलनाडु का स्कोर पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 308 रन हो गया।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तीसरा शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी करुण नायर का कनार्टक की ओर से फर्स्ट क्लास में शतक का वनवास 4 साल बाद खत्म हो चुका है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वीरेंद्र सहवाग और करुण नायर ने ही भारत के लिए तिहरा शतक लगाया है।

नायर जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक 152 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं कर्नाटक ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं। पिछले इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से डेब्यू करने वाले उमरान मलिक ने 12 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए हैं।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म जारी है। रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेल रहे पुजारा ने गुरुवार को ओडिशा के खिलाफ महज 8 रन बनाए। पुजारा सिर्फ 6 गेंदों का ही सामना कर सके। पुजारा ने दो चौके लगाकर सकारात्मक शुरुआत की थी, लेकिन एक खराब शॉट ने उनका खेल खत्म कर दिया। वहीं सौराष्ट्र ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 325 रन बना लिए हैं।
गोवा के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई की पारी को संभालते हुए सरफराज खान ने 110 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। मुंबई ने पहली पारी में 63 रन बनाए। वहीं पहले दिन का खेल समाप्त होने तक गोवा ने भी 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं। वहीं भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए गए अजिंक्य रहाणे गोवा के खिलाफ बिना खाता खोले ही आउट हो गए। मैच में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। खुद कप्तान का बल्ला भी मैच में खास कमाल नहीं कर पाया। उन्होंने 13 गेंद का सामना किया और 9 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, रहाणे ने 3 गेंद का सामना किया और बिना रन बनाए आउट हुए। दोनों खिलाड़ी इस समय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद थी। हालांकि पिछले मुकाबले में रहाणे ने शतक जड़ा था। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और रोहित शर्मा ने रोहित और पुजारा को रणजी में अच्छा प्रदर्शन करने को कहा है। पुजारा रणजी के अपने पहले मुकाबले में बिना रन बनाए आउट हुए थे।

मध्य प्रदेश ने मेघालय को 61 रन पर रोका
गौरव यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे लीग मैच में मेघालय को 61 रन पर रोक दिया। मध्यप्रदेश की ओर से गौरव यादव ने 10 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि शुभम शर्मा 100 गेंदों का सामना कर 57 रन बनाकर नाबाद हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक मध्य प्रदेश के 2 विकेट पर 149 रन हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे रणजी मैच में रियान पराग ने असम की ओर से खेलते हुए 91 रन बनाए। पराग की रणजी ट्रॉफी में यह लगातार तीसरी फिफ्टी है। इससे पहले उन्होंने पिछले मैच की दोनों पारियों में फिफ्टी बनाई थी। महाराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में 88 और दूसरी पारी में 56 रन बनाए थे। असम ने पहली पारी में 265 रन बनाए जबकि उत्तर प्रदेश ने बिना विकेट खोए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 10 रन बना लिए हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स