चोटिल सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर नहीं खेलेंगे

श्रीलंका टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के दो स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं वहीं, श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसंरगा भी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
सूर्यकुमार यादव हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर के चलते श्रीलंका टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। विराट कोहली और ऋषभ पंत पहले ही श्रीलंका के साथ टी-20 सीरीज से ब्रेक पर हैं। ऐसे में सूर्यकुमार के बाहर होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम कमजोर पड़ गया है। हालांकि सूर्या की जगह नंबर 4 पर वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। वहीं प्लेइंग-11 में दीपक हूड्डा और संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। संजू की श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम में वापसी हुई है वहीं हूड्डा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से इंटरनेशनल में डेब्यू किया था।
सूर्या के अलावा दीपक चाहर भी सीरीज से बाहर हो गए हैं। चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 सीरीज में हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। जिसके बाद उनको बीच में मैदान छोड़ना पड़ा था। दीपक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3 मैचों में 3 विकेट चटकाए थे। दीपक चाहर के बाहर होने से भारतीय तेज आक्रामण पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज सीरीज से ब्रेक के बाद वापसी कर चुके हैं वहीं, टीम में भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल मौजूद हैं। आवेश खान वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 से डेब्यू किया था।
हसरंगा हुए कोरोना का शिकार
हसरंगा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोरोना हो गया था और वह अभी तक उससे उबर नहीं पाए हैं। हसरंगा अब भी ऑस्ट्रेलिया में ही क्वारंटीन हैं। IPL मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 10.75 करोड़ में खरीदा है और भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में उनकी बड़ी भूमिका होने वाली थी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स