नीतू, अनामिका क्वार्टर फाइनल में

नयी दिल्ली। भारतीय महिला मुक्केबाज नीतू (48 किलोग्राम) और अनामिका (50 किलोग्राम) ने पहले राउंड में प्रभावशाली जीत दर्ज करके बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। नीतू ने सोमवार को रूस की चुमगलकोवा यूलिया को 5-0 से जबकि अनामिका ने स्थानीय खिलाड़ी चुकानोवा जलातिस्लावा को 4-1 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। 
नीतू का मुकाबला अब इटली की रोबर्टा बोनाटी से और अनामिका का अल्जीरिया की रौमेसा बौआलेम से होगा। शिक्षा (54 किलोग्राम) और आकाश (67 किलोग्राम) अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये। शिक्षा कजाकिस्तान की पूर्व विश्व चैम्पियन और मौजूदा एशियाई स्वर्ण पदक विजेता दीना झोलामन से हार गयी। आकाश को जर्मनी के डेनियल क्रोटर ने हराया।

रिलेटेड पोस्ट्स