भुवनेश्वर धर्मशाला में बन सकते हैं अहम कड़ी

धर्मशाला में पहला टी-20 मैच खेलेंगे बुमराह
धर्मशाला।
धर्मशाला में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का अनुभव टीम इंडिया के काम आएगा। भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के लिए एचपीसीए में तीन वनडे, एक टी-20 और एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं। भुवनेश्वर के पास धर्मशाला स्टेडियम में देवधर ट्रॉफी खेलने का भी अनुभव है। 
भुवी ने धर्मशाला में तीन वन डे मैच खेले हैं। इस दौरान भुवी ने इंग्लैंड के साथ खेले गए मैच में नौ ओवर में 45 रन दिए थे। हालांकि, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने धर्मशाला में दूसरा वनडे वेस्टइंडीज टीम के साथ खेला था, जिसमें उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे। इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में मात्र 25 रन दिए थे, जबकि श्रीलंका के साथ खेले गए एकदिवसीय मैच में भी भुवी ने 8.4 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट चटकाया था। इसके अलावा धर्मशाला में साउथ अफ्रीका टीम के साथ खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में उन्होंने चार ओवर में 40 रन दिए थे, जबकि इस दौरान उन्हें विकेट नहीं मिला था। 
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अपना पहला टी-20 मैच खेलेंगे। बुमराह इससे पहले धर्मशाला स्टेडियम में दो एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। यहां बुमराह की ओर से खेले गए इन मैचों में उन्हें मात्र एक ही विकेट मिला है। बुमराह ने धर्मशाला में अपना पहला एकदिवसीय मैच न्यूजीलैंड की टीम के साथ खेला था। इस मैच में बुमराह ने आठ ओवर में 29 रन दिए थे, जबकि उन्हें विकेट हासिल नहीं हुआ था। वहीं श्रीलंका के साथ खेले गए एकदिवसीय मैच में बुमराह ने सात ओवर में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया है, जबकि धर्मशाला में बुमराह का पहला टी-20 मैच होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स