खेलों के उत्थान में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का जवाब नहीं

देश के पहले इंडोर एथलेटिक स्टेडियम की समीक्षा 
सीएम पटनायक हॉकी खिलाड़ियों से भी मिले
खेलपथ संवाद
भुवनेश्वर।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भुवनेश्वर में बन रहे देश के पहले इंडोर एथलेटिक स्टेडियम प्रोजेक्ट की समीक्षा करने पहुंचे। इसका निर्माण कलिंगा स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में हो रहा है। सीएम पटनायक ने इस दौरान परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और कार्य स्थल का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों से मिले और उन्हें हॉकी प्रो लीग टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
इस इंडोर एथलेटिक स्टेडियम को बनाने में 120 करोड़ रुपये की लागत लग रही है। इस स्टेडियम के 2022 के अंत तक बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। यह भारत का पहला इंडोर एथलेटिक स्टेडियम होगा। इससे खिलाड़ियों को साल भर बिना किसी दिक्कत के तैयारी करने में मदद मिलेगी।
इस दौरान सीएम पटनायक ने कहा कि यह स्टेडियम भारत में एथलेटिक्स के विकास में अहम योगदान देगा। सीएम ने कहा- आने वाले सालों में यह इंडोर स्टेडियम खिलाड़ियों को चैम्पियन बनाने का एक केंद्र बन जाएगा। यह स्टेडियम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी भी कर सकेगा। इसमें कोचिंग के लिए आने वाले 100 से अधिक एथलीटों के लिए रहने की भी सुविधा होगी।
इसके अलावा सीएम ने टेनिस सेंटर प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया। टेनिस सेंटर के सेंटर कोर्ट को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट्स की मेजबानी के लिए बनाया जा रहा है। इसमें आईटीएफ टूर्नामेंट्स और डेविस कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स के मैच भी खेले जा सकेंगे।
कलिंगा स्टेडियम में इंडोर एथलेटिक्स स्टेडियम, इंडोर एक्वेटिक्स स्टेडियम, टेनिस सेंटर, स्टाफ के रहने के लिए घर और हॉकी एचपीसी भवन सहित 300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। सीएम पटनायक ने कलिंगा स्टेडियम के फुटबॉल मैदान में चल रहे ओडिशा महिला फुटबॉल लीग का मैच भी देखा। उन्होंने महिला फुटबॉलरों से बातचीत की और उन्हें हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने हॉकी स्टेडियम में भारतीय हॉकी टीमों (पुरुष और महिला) से मुलाकात की और उनके रुकने और प्रैक्टिस से जुड़ी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने हॉकी के विकास के लिए जो सहयोग दिया है, उसके लिए खिलाड़ियों ने भी आभार जताया। सीएम पटनायक ने हॉकी खिलाड़ियों को आगामी प्रो लीग मैचों के लिए शुभकामनाएं भी दीं। सीएम ने उम्मीद जताई है कि भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी इस साल एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए पदक जरूर हासिल करेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स