टीम इंडिया का टी-20 सीरीज पर भी कब्जा

वेस्टइंडीज को दूसरे मैच में 8 रन से हराया
खेलपथ संवाद
कोलकाता।
दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हरा दिया है। विंडीज के सामने 187 रन का टारगेट था, लेकिन टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीती। ऋषभ पंत को मैन आफ द मैच चुना गया।
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 186 रन बनाए। ऋषभ पंत नाबाद 52 टॉप स्कोरर रहे, जबकि विराट कोहली ने भी 52 रन की पारी खेली। विंडीज की ओर से रोस्टन चेज के खाते में सबसे ज्यादा 3 विकेट आए। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार चौथी टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाया है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में भारतीय सरजमीं पर टी-20 सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 से हराया था। इसके बाद विंडीज कभी भी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी। दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा।
टागरेट का पीछा करते हुए ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 31 गेंदों पर 34 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को युजवेंद्र चहल ने मेयर्स (9) को आउट कर तोड़ा। रवि बिश्नोई ने ब्रैंडन (22) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। ब्रैंडन किंग का कैच लॉन्ग ऑन पर सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा।
इसके बाद तीसरे विकेट के लिए टीम इंडिया को काफी इंतजार करना पड़ा। निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने 60 गेंदों पर 100 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को भुवनेश्वर कुमार ने पूरन (62) को आउट कर तोड़ा। आखिरी ओवर में WI को 25 रन बनाने थे और हर्षल पटेल बॉलिंग पर थे। पॉवेल ने तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 2 छक्के जरूर लगाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। रोवमैन पॉवेल 36 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए, जबकि कीरोन पोलार्ड 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन 2 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 49 रन जोड़े। रोहित (19) रोस्टन चेज के खाते में आया।
चेज ने अपने अगले ही ओवर में सूर्यकुमार यादव (8) को कॉट एंड बोल्ड कर इंडीज को तीसरी सफलता दिलाई। पूर्व कप्तान विराट कोहली बढ़िया लय में नजर आए और 39 गेंदों पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली (52) की पारी पर ब्रेक भी चेज ने लगाया ने लगाया। वेंकटेश अय्यर 33 रन बनाकर आउट हुए। 5वें विकेट के लिए अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ 35 गेंदों पर 76 रन जोड़े। मैच में ऋषभ पंत को 5वें नंबर पर बैटिंग करने का मौका मिला था और उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 28 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी खेली।
टीम इंडिया की टी-20 फॉर्मेट में ये लगातार आठवीं जीत है। टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम पर दर्ज है। अफगान टीम के अलावा एसोसिएट टीम रोमानिया ने भी लगातार 12 मैच जीते हैं। तीसरे नंबर पर भी अफगानिस्तान (11) का नाम आता है और चौथे पर युगांडा ने लगातार 11 टी-20 मैच जीते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स