संन्यास पर सचिन को कोहली ने लाल धागा दिया था

सचिन बोले- तब आंसू आ गए थे
मुम्बई।
टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 16 नवम्बर 2013 को अपना आखिरी मैच खेला था। उनके संन्यास लेने के बाद पूरा देश भावुक था। उस वक्त विराट कोहली ने सचिन को एक खास तोहफा दिया था। सचिन तेंदुलकर ने अब एक इंटरव्यू में कहा है कि कोहली के उस गिफ्ट को देखकर वो काफी भावुक हो गए थे और उनके आंखों से आंसू आ गए थे।
अमेरिकी पत्रकार ग्राहम बेंसिंगर के साथ एक इंटरव्यू में सचिन ने कहा कि अपने आखिरी टेस्ट के बाद मैं ड्रेसिंग रूम में एक कोने में बैठा था और अपने आंसू पोंछ रहा था। उस वक्त विराट मेरे पास आया और उसने मुझे एक पवित्र लाल धागा दिया, जो उसे उसके पिता ने दिया था और ये उनकी आखिरी निशानी थी।
मैंने कुछ देर तक उसे अपने पास रखा और फिर उसे वापस विराट को लौटा दिया। मैंने कहा कि ये अनमोल है और ये तुम्हारे साथ ही रहना चाहिए। किसी और के पास नहीं। ये तुम्हारी सम्पत्ति है और ये अंतिम सांस तक तुम्हारे पास रहनी चाहिए। वो काफी भावुक पल था, जो हमेशा मेरी यादों में रहेगा।
कोहली ने ग्राहम बेंसिंगर के साथ ही एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरे पास दिल के करीब जो सबसे प्यारी चीज है, वह है मेरे पापा का मुझे दिया हुआ धागा। ये मेरे पिता पहना करते थे। इसलिए इसे मैं अपने बैग में रखा करता था और मुझे लगा कि ये मेरे पास सबसे कीमती सामान है जो मेरे पिता ने मुझे दिया था और मैं इससे कीमती चीज सचिन को कुछ नहीं दे सकता था।
मैंने सचिन पाजी से कहा भी कि आपने मुझे कितना प्रेरित किया है और आप मेरे लिए कितना मायने रखते हैं। ये मेरा छोटा सा तोहफा है, लेकिन सचिन ने वो तोहफा नहीं लिया और वो भावुक हो गए और उनके आंखों में आंसू थे।
सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले हैं। 2013 में सचिन के संन्यास के बाद उनकी जगह भरने की जिम्मेदारी विराट कोहली ने निभाई। सचिन के कई रिकॉर्ड कोहली ने तोड़े हैं। सचिन के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड विराट के ही नाम है। विराट और सचिन 2011 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे।

रिलेटेड पोस्ट्स