मैट हेनरी ने 95 रन पर बांधा दक्षिण अफ्रीका का पुलिंदा

पारी में झटके सात विकेट
नई दिल्ली।
तेज गेंदबाज मैच हेनरी के टेस्ट करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में सिर्फ 95 रन पर ही ढेर कर दिया। न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ट्रेंट बोल्ट की जगह टीम में शामिल किए गए मैट हेनरी ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को क्रीज पर पैर जमाने का मौका नहीं दिया और 7 विकेट झटक कर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम को धराशाई कर दिया।
मैट हेनरी ने 15 ओवर में 23 रन देते हुए 7 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 7 ओवर मेडन डाले। दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में 49.2 ओवर में सिर्फ 95 रन बना सकी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से जुबैर हमजा ने सर्वाधिक 25 रन का योगदान दिया। वह लगभग दो साल बाद टीम में वापस लौटे हैं। मैट हेनरी का ये टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसी के साथ यह न्यूजीलैंड की ओर से तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। 
हेनरी का पिछला बेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही था, जब उन्होंने 93 रन देकर 4 विकेट लिए थे। हालांकि इस दौरान हेनरी ने टीम का नियमित सदस्य बनने के लिए संघर्ष किया। क्योंकि टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दिन स्टंप तक 39 ओवर में 3 विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं और पहली पारी में 21 रन की बढ़त हासिल कर ली है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक नील वेगनर और हेनरी निकोलस क्रीज पर थे। 

रिलेटेड पोस्ट्स