सबसे महंगे बिक सकते हैं अय्यर, शार्दुल और किशन

आईपीएल नीलामी आज
बेंगलुरू।
आईपीएल की आखिरी मेगा नीलामी शनिवार को होगी, जिसमें श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी। इस साल दस से ज्यादा क्रिकेटर 10 करोड़ से अधिक में बिक सकते हैं। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के जुड़ने के बाद दस टीमों की लीग के लिये दो दिवसीय नीलामी में 590 क्रिकेटरों की बोली लगेगी, जिसमें 227 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 
अय्यर सबसे महंगे साबित हो सकते हैं, जबकि शार्दुल और ईशान किशन पर भी अच्छी बोली लगने की उम्मीद है। इनके अलावा दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल को भी दस करोड़ से अधिक मिलने की उम्मीद है। महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स), विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर) और रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) को उनकी टीमों ने बरकरार रखा है। केएल राहुल (17 करोड़) रिटेंशन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। 
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान अय्यर पंजाब किंग्स (72 करोड़ पर्स), सनराइजर्स हैदराबाद (68 करोड़ पर्स) और राजस्थान रॉयल्स (62 करोड़ रूपये पर्स) जैसी टीमों को लुभा सकते हैं। इन टीमों को मध्यक्रम में ‘गेम चेंजर’ खिलाड़ी की जरूरत है। पिछले साल परपल कैप जीतने वाले हर्षल पटेल का बेसप्राइज दो करोड़ रुपये है और वह इससे पांच गुना अधिक पा सकते हैं। अंडर-19 क्रिकेटरों में हरफनमौला राज अंगद बावा टीमों को लुभा सकते हैं। यश धुल की कप्तानी में भले ही भारत की अंडर-19 टीम ने विश्व कप जीता है, लेकिन टीमों को पता है कि कई बार जूनियर प्रतिभायें आईपीएल स्तर पर नाकाम रहती हैं।  

रिलेटेड पोस्ट्स