यादव-कृष्णा चमके, विंडीज 44 रन से हारा

अहमदाबाद। भारत ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (12 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को बुधवार को यहां दूसरे एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 44 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। इसे पूर्व सूर्यकुमार यादव ने 64 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने विंडीज के सामने 238 रन का विजय लक्ष्य रखा था। 
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके भारत को 9 विकेट पर 237 रन पर राक दिया था । शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद मेजबान टीम का स्कोर एक वक्त तीन विकेट पर 43 रन था, लेकिन सूर्यकुमार और उप कप्तान केएल राहुल (49) चौथे विकेट के लिए 91 रन की भागीदारी निभाकर टीम को पटरी पर लाये। सूर्यकुमार ने अपना दूसरा अर्धशतक जमाया, उन्होंने ऐसी पिच पर आक्रामकता के साथ धैर्य भरी पारी खेली जिस पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। इस दौरान उन्होंने 83 गेंद का सामना किया और पांच चौके जमाये। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। कप्तान रोहित शर्मा (05) का विकेट सस्ते में गिर गया। भारत में अपना 100वां वनडे खेल रहे विराट कोहली (18) फिर ऋषभ पंत (18) के साथ थे। 
पंत से 50 ओवर के मैच में पहली बार पारी का आगाज कराया गया। यादव और राहुल की भागीदारी के अलावा एक एक कर भारत के विकेट गिरते रह। दीपक हुड्डा की 25 गेंद में 29 रन की पारी ने भारत को 225 रन का स्कोर पार करने में मदद की। मेजबान टीम अंतिम 10 ओवर में केवल 54 रन ही जोड़ सकी।

रिलेटेड पोस्ट्स