ओलम्पिक में नजर आईं पेंग शुआई

इंटरव्यू में नहीं दिया हर सवाल का जवाब
बीजिंग।
चीन की टेनिस स्टार पेंग शुआई ने सोमवार को एक नपा तुला इंटरव्यू दिया जिसमें चीन की सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी के एक सदस्य के खिलाफ लगाये गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद दुनिया भर में उसकी कुशलक्षेम को लेकर जताई जा रही चिंता को उसने बड़ी गलतफहमी का नतीजा बताया। 
चीन की ओलम्पिक समिति के एक अधिकारी के सामने लिये गए इस इंटरव्यू में पेंग ने कई सवालों के जवाब नहीं दिये। फ्रांस के खेल अखबार ‘ल एक्विप’ में सोमवार को इंटरव्यू प्रकाशित हुआ है। इसमें हालांकि यौन उत्पीड़न के शुरूआती आरोपों और चीन की सरकार द्वारा किसी तरह का दबाव बनाये जाने जैसे कई अहम सवालों का जवाब नहीं मिला। अखबार ने नवंबर में पेंग की उस सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में पूछा जिसमें उन्होंने चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलितब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। 
पेंग ने अखबार से कहा,‘यौन उत्पीड़न। मैने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा। यह बहुत बड़ी गलतफहमी है। उस पोस्ट के अब कोई मायने नहीं निकाले जाने चाहिये।’ वह पोस्ट पेंग के अकाउंट से तुरंत हटा दी गई। इस बारे में उसने कहा,‘मैने उसे हटाया।’ उसने इन सवालों का कोई सीधे जवाब नहीं दिया कि क्या चीनी सरकार ने उस पर दबाव बनाया है।  

रिलेटेड पोस्ट्स