राज बावा के पंजे ने रच दिया इतिहास

अंडर-19 वर्ल्ड कप के टॉप- 6 रिकॉर्ड
अफ्रीकी बल्लेबाज ने तोड़ा धवन का 14 साल पुराना रिकॉर्ड
एंटीगा।
अंडर-19 वर्ल्ड कप समाप्त हो चुका है। भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर 5वीं बार खिताब अपने नाम किया। वर्ल्ड कप 2022 के दौरान कई रिकॉर्ड बने। चलिए हम आपको बताते हैं कि 22 दिन तक चले इस वर्ल्ड कप में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बने।
टीम इंडिया सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम
अंडर-19 के अब तक हुए 14 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 8 बार फाइनल में पहुंची वहीं 5 बार खिताब अपने नाम किए, जबकि 3 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2022 से पहले टीम इंडिया ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में खिताब अपने नाम किए वहीं भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार और पाकिस्तान ने 2 बार खिताब अपने नाम किए हैं। भारत को 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने, 2014 में साउथ अफ्रीका ने और 2020 में पाकिस्तान ने हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।
डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़ा धवन का रिकॉर्ड
जूनियर एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर हुए साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन का रिकॉड तोड़ा। धवन ने 2004 में हुए वर्ल्ड कप में 505 रन बनाए थे। वहीं ब्रेविस ने 506 रन बनाए। यही नहीं, ब्रेविस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 18 छक्के लगाए। ब्रेविस ने 6 पारियों में से 5 पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए।
राज बावा ने पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा
अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया के ऑलराउंडर राज बावा ने इतिहास रचा। राज ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 31 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। राज बावा अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में 5 विकेट लेने वाले भारत के पहले और दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले साल 2006 के टूर्नामेंट में पाकिस्तान के अनवर अली ने भारत के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे। अनवर ने 35 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जबकि राज ने 31 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। फाइनल में किसी भी गेंदबाज का ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। साथ ही फाइनल में किसी भी भारतीय गेंदबाज ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। बावा से पहले पीयूष चावला ने 2006 के फाइनल में 4/8 के आंकड़े दर्ज किए थे। 2020 के फाइनल में रवि बिश्नोई ने भी 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ सबसे कम ओपनिंग पार्टनरशिप
पूरे टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाजों की औसत साझेदारी सिर्फ 4.16 रन की रही, जो की सबसे कम है। यही नहीं, कोई भी टीम भारत के खिलाफ 200 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पार्ठ। वहीं, टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ कोई भी ओपनर 30 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। वहीं ओपनिंग पार्टनरशिप 10 रन रही।
पाकिस्तानी खिलाड़ी कासिम अकरम ने रचा इतिहास
पाकिस्तानी टीम के कैप्टन कासिम अकरम ने भी अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कराया। 5वें स्थान के लिए हुए मैच में कासिम अकरम ने श्रीलंका के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 80 गेंदों पर नाबाद 135 रन बनाने के साथ ही पाकिस्तान के लिए 5 विकेट भी लिए। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। कासिम ने महज 63 गेंदों में शतक ठोका। वो पाकिस्तान की ओर से अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। अकरम ने अपने 135 रनों की पारी में 13 चौके और 6 छक्के जड़े।
श्रीलंका के कप्तान का ऑलराउंड प्रदर्शन
श्रीलंका के कप्तान दुनिथ वेलालेज 250 से ज्यादा रन और 15 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। दुनिथ ने 264 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट भी लिए। श्रीलंका टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। उसे क्वार्टर फाइनल में अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। दुनिथ से पहले थॉमस ओडोयो ही 1998 में 250 रन और 15 विकेट लिए हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स