पाकिस्तान सुपर लीग को बड़ा झटका

मुल्तान सुल्तांस के कोच ने आईपीएल नीलामी के लिए टीम को बीच में छोड़ा
नई दिल्ली।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बीच हमेशा तुलना होती है। आईपीएल की तुलना में पीएसएल की वैल्यू काफी कम है। वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाले ज्यादातर स्टार खिलाड़ी नहीं जाते हैं जबकि आईपीएल में दुनिया के टॉप खिलाड़ी खेलते हैं। अब पीएसएल को एक और झटका आईपीएल के कारण लगा है। मुल्तान सुल्तांस के कोच एंडी फ्लावर ने आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने के लिए अपनी टीम का साथ बीच में ही छोड़ दिया है।
एंडी फ्लावर नीलामी में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच चुके हैं। वे बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी में हिस्सा लेंगे। फ्लावर को आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपना मुख्य कोच बनाया है। इंग्लैंड के पूर्व मुख्य कोच फ्लावर जिम्बाब्वे के लिए लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। वे जिम्बाब्वे के महानतम खिलाड़ियों में एक माने जाते हैं।
लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ करार करने से पहले फ्लावर पंजाब किंग्स के साथ 2020 और 2021 आईपीएल सीजन में थे। इसी बीच, मुल्तान सुल्तांस ने कहा है कि फ्लावर टीम के साथ वर्चुअली जुड़े रहेंगे। उनकी कोचिंग में मुल्तान की टीम ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में अब तक अपने चारों मैच जीते हैं। टीम पिछले सीजन में चैंपियन बनी थी।
फ्लावर ने अपने बयान में कहा, "मैं लखनऊ फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। मैं मौका देने के लिए उनका शुक्रगुजार हूं। भारत के क्रिकेट को लेकर जुनून शानदार है। आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना गर्व की बात है। मैं डॉ गोयनका (संजीव गोयनका, टीम के मालिक) और लखनऊ की टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।"
फ्लावर लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ करार करने से पहले पंजाब किंग्स को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा था। पंजाब के पूर्व कप्तान केएल राहुल और युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी इस बार लखनऊ की टीम के साथ जुड़े हैं। राहुल टीम की कमान संभालेंगे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स