दर्शकों के बिना खेली जाएगी भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज

बंगाल सरकार की हरी झंडी के बावजूद लिया फैसला
कोलकाता।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। इसके बाद 16 फरवरी से तीन टी-20 मैचों की सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली जाएगी। 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में साफ कर दिया था कि अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी। अब टी-20 सीरीज को लेकर भी फैन्स को निराशा हाथ लगी है।
ईडन गार्डन्स में नहीं होगी दर्शकों की एंट्री
कोलकाता में होनी वाली टी-20 सीरीज में भी दर्शकों की एंट्री पर बैन रहेगा। पश्चिम बंगाल सरकार ने हाल ही में राज्य में होने वाली खेल की गतिविधियों में 75 प्रतिशत दर्शकों को एंट्री देने की इजाजत दी थी। हालांकि, बीसीसीआई अध्यक्ष ने बंगाल सरकार की हरी झंडी होने के बावजूद दर्शकों की एंट्री पर बैन लगा दिया है।
गांगुली ने इंटरव्यू में क्या कहा?
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया- हम तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए ईडन गार्डन्स पर दर्शकों को अनुमति नहीं दे रहे हैं। आम जनता के लिये कोई टिकट नहीं होगा। केवल कैब अधिकारियों और विभिन्न इकाईयों के प्रतिनिधियों को अनुमति होगी।
खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी
गांगुली ने कहा- कोरोना के समय में हम खिलाड़ियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं कर सकते। दर्शकों को अनुमति देकर खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का जोखिम नहीं उठा सकते। हमारे पास राज्य सरकार की मंजूरी है, लेकिन बीसीसीआई खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानता है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।  
बंगाल सरकार ने क्या कहा था?
इससे पहले बंगाल सरकार की ओर से खेलों को लेकर जारी अधिसूचना में कहा गया था कि सभी इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों में 75 फीसद दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति होगी। ये तादाद स्टेडियम की क्षमता के अनुसार होगा। पर अब बीसीसीआई अध्यक्ष के बयान के बाद साफ हो चुका है कि दर्शक वनडे के बाद टी-20 मैच भी स्टेडियम में जाकर नहीं देख पाएंगे। 

रिलेटेड पोस्ट्स