रोहित शर्मा और '1000' का अनोखा रिश्ता

सात साल में चौथी बार हासिल करेंगे खास उपलब्धि
नई दिल्ली।
वेस्टइंडीज की टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत के दौरे पर है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। वहीं, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीन टी20 मैच का आयोजन होगा। अहमदाबाद में होने वाला पहला वनडे भारत के लिए ऐतिहासिक होगा। यह टीम इंडिया का 1000वां वनडे मैच होगा। खास बात यह है कि रोहित शर्मा पहली बार पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर वनडे में उतरेंगे।
रोहित का '1000' के साथ अनोखा रिश्ता भी सामने आया है। 2015 से यह चौथा वाकया होगा जब रोहित शर्मा और '1000' के बीच अनूठा संयोग बनेगा। 2015 में रोहित शर्मा ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 1000वां छक्का लगाया था। उन्होंने भारत के लिए पहला टेस्ट 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला था। वह सचिन तेंदुलकर की आखिरी टेस्ट सीरीज थी।
2017 में एक बार फिर से रोहित का सामना '1000'  के आंकड़े से हुआ। इंग्लैंड की जमीन पर 2017 में 1000 शतक पूरे हुए थे। वह 1000वां शतक लगाने बल्लेबाज रोहित शर्मा ही थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बर्मिंघम में 15 जून 2017 को नाबाद 123 रन की पारी खेली थी। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के उस मैच को नौ विकेट से अपने नाम किया था। तत्कालीन कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 96 रन बनाए थे।
रोहित और '1000' आंकड़े की मुलाकात इसके बाद 2019 में हुई थी। अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट का 1000वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच तीन नवंबर 2019 को दिल्ली में खेला गया था। संयोग से उस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा थे। अब भारत के 1000वें वनडे में रोहित कप्तानी करेंगे।
भारत वनडे में 1000 मैच खेलने वाली पहली टीम बन जाएगी। उसने अब तक 999 मैच खेले हैं। टीम इंडिया के बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है। उसने 958 मैच खेले हैं। वहीं, पाकिस्तान तीसरे पायदान पर हैं। उसे अब तक 936 मैचों में खेलने का मौका मिला है।

रिलेटेड पोस्ट्स