यंगिस्तान ने किया कंगारुओं का मानमर्दन

अण्डर-19 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से होगी टक्कर
भारत के पास 5वीं बार खिताब जीतने का मौका
एंटीगा।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने लगातार चौथी और ओवरऑल 8वीं बार इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है। 
कप्तान यश धुल (110) के शतक और शेख रशीद की 94 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 290 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 41.5 ओवर में 194 रन के स्कोर पर सिमट गई। लाचलन शॉ ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। विकी ओस्तवॉल ने तीन विकेट लिए। धुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 5 फरवरी को होने वाले फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा।
रवि कुमार ने टीग वायली (1) को आउट कर भारत को पहली कामयाबी दिलाई। अंगक्रिश रघुवंशी ने कोरी मिलर (38) का विकेट लिया। विकी ओस्तवाल ने कैंपबेल केलावे (30) को पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान कूपर कैनोली (3) निशांत सिंधु का शिकार बने। इसके बाद कंगारू टीम संभल नहीं पाई। इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट नुकसान के 290 रन बनाए। कप्तान यश धुल 110 रन बनाकर रन आउट हुए। शेख रशीद ने 94 रन बनाए। दिनेश बाना ने 4 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 20 रन बनाए। आखिरी ओवर में 27 रन बने। निशांत सिंधु 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत ने अपने पहले दोनों विकेट 37 पर के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद रशीद और धुल ने 204 रन की पार्टनरशिप की। यश धुल अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली और उन्मुक्त चंद यह कारनामा कर चुके हैं। पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने अपने दोनों ओपनर्स के विकेट केवल 37 के स्कोर पर गंवा दिए। अंगक्रिश रघुवंशी 6 रन बनाकर विलियम साल्जमैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए, जबकि हरनूर सिंह 16 रन बनाकर जैक सिनफील्ड को अपना विकेट दे बैठे। अंगक्रिश रघुवंशी 6 रन बनाकर विलियम साल्जमैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। हरनूर सिंह 16 रन बनाकर जैक सिनफील्ड की गेंद पर आउट हुए।
क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराया
क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में 5 विकेट से हराया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की है। आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 119 रन से मात दी थी। भारत के पास सबसे ज्यादा 5वीं बार खिताब जीतने का मौका होगा। भारत ने अब तक 4 बार खिताब जीता है। 2000, 2008, 2012, 2018 में भारत खिताब अपने नाम कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 3 बार खिताब जीते हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स