युवाओं का होगा आईपीएल ऑक्शन में बोलबाला

फ्रेंचाइजी कर सकती हैं पैसों की बारिश
नई दिल्ली।
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अब सिर्फ 10 दिन का समय बाकी है। सभी फ्रेंचाइजी इस समय वेस्टइंडीज में जारी आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2022 की ओर भी जरूर देख रही होंगी, जहां से भारत के युवा खिलाड़ी भी आईपीएल की टिकट हासिल कर सकते हैं। ऐसे ही युवा क्रिकेटरों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें मोटी रकम आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मिल सकती है।
अंडर 19 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए खेल रहे डेवाल्ड ब्रेविस पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। जिन्होंने अब तक खेले 4 मैचों में काफी प्रभावित किया है। उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 4 पारियों में 362 रन बनाए हैं। लोग उन्हें 'बेबी एबी डिविलियर्स', 'बेबी एबी' और 'एबीडी 2.0' के नाम से बुला रहे हैं क्योंकि उनके खेलने का अंदाज साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के जैसा है।
आईसीसी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में डेवाल्ड ने कहा- 'डीविलियर्स से तुलना पर उन्हें गर्व महसूस होता है, लेकिन मैं अपनी पहचान बनाना चाहता हूं। मैं आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलना चाहता हूं।'
कुछ दिन पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर को मेगा ऑक्शन में अच्‍छा पैसा मिलने की भविष्‍यवाणी की थी। वर्ल्ड कप में हंगरगेकर कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ ये खिलाड़ी बल्ले से भी कमाल दिखा रहा है।
हर फ्रेंचाइजी को एक ऐसे मध्‍यम गति के तेज गेंदबाज की जरूरत होती है जो निचले क्रम में खेलते हुए आखिरी 10-15 गेंदों पर 25 से 30 रन बनाने का दम रखता हो ऐसे में हंगरगेकर पर टीमें अच्छी बोली लगा सकती हैं। आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में पांच छक्कों की मदद से 17 गेंदों में नाबाद 39 रनों की पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने हर मैच में विकेट चटकाए हैं।
भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। पिछली बार सनराइजर्स हैदराबाद ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के कप्तान प्रियम गर्ग को खरीदा था। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने भी अंडर-19 टीम की कप्तानी करने वाले पृथ्वी शॉ को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। ऐसे में देखना होगा यशु धुल को इस बार कौन सी टीम अपने साथ जोड़ती है।
अगर प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी का बल्ला वर्ल्ड कप में खूब बोला है। उन्होंने वर्ल्ड कप में 3 शानदार अर्धशतक जड़े हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस खिलाड़ी के बल्ले से 82 रन निकले थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यश ने 52 और वेस्टइंडीज के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 50 रनों की पारी खेली थी। ये दोनों वॉर्म अप मैच थे। बदकिस्मती से वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे, लेकिन अच्छी बात ये है कि वे कोरोना से उबर चुके हैं और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वो टीम का हिस्सा थे और 20 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ कहर बनकर टूटे रवि कुमार भी इस आईपीएल ऑक्शन मालामाल हो सकते हैं। इस खिलाड़ी ने पावरप्ले में ही 3 विकेट झटक लिए थे। रवि ने 5 ओवर में सिर्फ 5 रन दिए थे। टीम इंडिया हो या फिर आईपीएल भारतीय लेफ्ट-ऑर्म तेज गेंदबाज बहुत कम ही देखने को मिलता है। ऐसे में इस स्टार युवा खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी। इन्हें अगर कोई टीम ज्यादा पैसों में अपनी टीम से जोड़ती है तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

रिलेटेड पोस्ट्स