जापान में दूसरी बार स्थगित हुई विश्व तैराकी चैम्पियनशिप

अब जुलाई 2023 में किया जाएगा आयोजन
नई दिल्ली।
फुकुओका विश्व तैराकी चैम्पियनशिप को कोविड-19 महामारी के कारण दूसरी बार स्थगित कर दिया गया है। मंगलवार को आयोजकों ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की। अब इस टूर्नामेंट का आयोजन जापान में 2023 में किया जाएगा। 
विश्व तैराकी की संचालन संस्था फिना की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि फुकुओका प्रत्येक दो साल में होने वाली चैंपियनशिप की मेजबानी मई की जगह अगले साल 14-30 जुलाई तक करेगा। टूर्नामेंट के 19वें सत्र का आयोजन सबसे पहले जापान के फुकुओका में जुलाई 2021 में होना था लेकिन तब इसे कोरोना महामारी और टोक्यो ओलंपिक में देरी की वजह से स्थगित करना पड़ा। 
फुकुओका ने पहली बार 2001 में विश्व तैराकी चैंपियनशिप की मेजबानी की थी और शुरुआती तारीख पहली बार आयोजन की 20वीं वर्षगांठ के जश्न के तौर पर थी। दूसरी बार विलंब के कारण कतर के दोहा में 2023 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप भी अब दो महीने के विलंब से जनवरी 2024 में आयोजित की जाएगी।

रिलेटेड पोस्ट्स