कोहली है टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी

शाहीन अफरीदी बोले- विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
नई दिल्ली।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट झटके थे। पिछले साल खेले गए इस मैच को लेकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने क्रिकबज से बात की है।
उन्होंने कहा कि विराट कोहली टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी हैं और दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं। उनका विकेट लेना मेरे लिए सम्मान की बात है। अगर आप उनके साथ-साथ रोहित, राहुल को आउट करते हैं तो टीम के मिडिल ऑर्डर के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। अफरीदी ने कहा, 'भारत के खिलाफ मुझे स्विंग मिल रही थी और मैं बॉल आगे खिला रहा था। इसी कारण मुझे रोहित और राहुल का विकेट मिल गया। वह दिन मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ था। जिधर से मैं गेंदबाजी कर रहा था उधर लेग-साइड की बाउंड्री छोटी थी करीब 60-65 मीटर।
अगर मैं उन्हें (कोहली को) सीधी और तेज गेंद फेंकता तो वह फ्लिक या पुल करते। इसलिए मैंने मिश्रण किया और उन्हें स्लो बाउंसर फेंकने की कोशिश की और मेरा टाइम भी उस वक्त अच्छा था। बॉल जहां चाहा वहां पड़ी और मुझे उनका विकेट मिल गया। मैं विराट कोहली का हमेशा सम्मान करता हूं। वह दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी हैं।'
टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला गया था। जहां शाहीन शाह अफरीदी ने अपने पहले ही स्पेल में रोहित शर्मा और केएल राहुल को आउट कर मैच की तस्वीर को बदलकर रख दिया था। शाहीन ने पहले ही ओवर में हिटमैन को 0 के स्कोर पर LBW और अगले ही ओवर में राहुल (3) को क्लीन बोल्ड किया था।
कप्तान विराट कोहली का विकेट भी उनके खाते में आया था। कोहली (57) को शाहीन अफरीदी ने विकेट के पीछे मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया था। मैच में अफरीदी ने केवल 31 रन देकर 3 विकेट झटके थे और टीम इंडिया 20 ओवर में 151/7 का स्कोर बना सकी थी और पाक ने ये मुकाबला 10 विकेट से जीता था। शाहीन शाह अफरीदी को इस प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया था।
21 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ केवल दो इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 3 विकेट लेने में सफल रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने 2018 के एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबला खेला था और 6 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 42 रन खर्च किए थे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स