भारत ने बांग्लादेश को किया बाहर

अंडर-19 विश्वकप : तेज गेंदबाज रवि की घातक गेंदबाजी
भारत सेमीफाइनल में; पिछले फाइनल में मिली हार का बदला चुकाया
कूलिज (एंटीगा)।
बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार की घातक गेंदबाजी से भारत ने मौजूदा चैम्पियन बांग्लादेश को पांच विकेट से करारी शिकस्त देकर अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ पिछली बार फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता किया। पिछली बार के टूर्नामेंट में भारत खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश से हार गया था। 
चार बार का चैंपियन भारत सेमीफाइनल में 2 फरवरी को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। उत्तर प्रदेश में जन्में और सीआरपीएफ जवान के बेटे रवि अपने राज्य के सीनियर मोहम्मद शमी के नक्शेकदमों पर चलते हुए बंगाल के लिये खेलते हैं। उन्होंने बल्लेबाजों के लिये मुश्किल पिच पर 7 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके। बांग्लादेश की टीम शनिवार को खेले गये इस मैच में 37.1 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गयी। 
बांग्लादेश की टीम एक समय 56 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी जिसके बाद एसएम मेहरोब (30) और अशिफुर जमां (16) ने आठवें विकेट के लिये 50 रन जोड़कर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। इसके जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में 5 विकेट पर 117 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने सर्वाधिक 44 रन बनाये। कप्तान यश ढुल ने नाबाद 20 और उप कप्तान शेख रशीद ने 26 रन का योगदान दिया। 
कौशल तांबे (नाबाद 11) ने विजयी छक्का लगाया।  भारत के लिये यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अधिकतर खिलाड़ियों ने कोविड-19 से उबरने के बाद बिना अभ्यास के इसमें हिस्सा लिया था। भारतीय टीम के लिये यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले साल कोलकाता में 4 देशों के टूर्नामेंट में उसे इसी टीम से 2 बार हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने टॉस जीता और रवि ने पिच में नमी का पूरा फायदा उठाया। उन्हें हवा से गेंद को मूव कराने में भी मदद मिली। दूसरे ओवर में रवि ने अपनी इनस्विंगर पर महफिजुल इस्लाम (02) को बोल्ड किया। 
उनके सलामी जोड़ीदार इफ्ताखेर हुसैन (1) ने धीमी गेंद पर स्क्वायर कट लगाने की कोशिश की और प्वाइंट पर भारतीय उप कप्तान शेख रशीद को कैच दे बैठे। प्रांतिक नवरोज (7) क्रीज पर सहज नहीं थे और रवि की बाहर जाती गेंद पर बल्ला भिड़ाकर स्लिप में कौशल तांबे को कैच देकर पवेलियन पहुंच गये। आठवें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 14 रन पर तीन विकेट था जिसके बाद उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये। 
बायें हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल (नौ ओवर में एक मेडन 25 रन देकर दो विकेट) ने भी सटीक गेंदबाजी की। उन्हें खेलना प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों के लिये आसान नहीं था। भारत ने हरनूर सिंह (शून्य) का विकेट दूसरे ओवर में गंवा दिया। रघुवंशी और रशीद ने दूसरे विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी करके टीम को इसके झटके से उबारा। बाद में कप्तान धुल ने अच्छी भूमिका निभायी। बांग्लादेश की तरफ से रिपन मंडल ने 31 रन देकर चार विकेट लिये।

रिलेटेड पोस्ट्स