पीटरसन ने जयसूर्या के एक ओवर में जड़े 30 रन

41 की उम्र में खेली तूफानी पारी
आईपीएल में वापसी पर दिया ये बड़ा बयान
नई दिल्ली।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी की धार अभी भी कम नहीं हुई है। 41 वर्ष की उम्र में भी पीटरसन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और इसका एक नमूना उन्होंने लीजेंड्स क्रिकेट लीग में एशिया लायंस के खिलाफ मैच में दिखाया। 
पीटरसन ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स की तरफ से पारी की शुरुआत की और 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने आउट होने से पहले 38 गेंदों में कुल 86 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान पीटरसन ने सनथ जयसूर्या के एक ओवर में 30 रन भी जड़े। उन्होंने जयसूर्या के नाम इस सीजन के सबसे महंगे ओवर डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज करवा दिया। पीटरसन ने अपनी पारी में 7 छक्के और 9 चौके लगाए। 
केविन पीटरसन की आतिशी पारी के दम पर वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया लायंस के 150 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर महज 13 ओवर में ही हासिल कर लिया। वर्ल्ड जायंट्स के लिए पीटरसन के अलावा आयरिश ऑलराउंडर केविन-ओ-ब्रायन ने भी 24 गेंदों में 31 रन की नाबाद पारी खेली। पीटरसन ने मैच के बाद अपनी पारी का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और कहा पिछली रात की बात है। उनके वीडियो पर भारतीय क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने कमेंट करते हुए उन्हें आईपीएल में खेलने का न्योता दिया। गोस्वामी ने लिखा, "आईपीएल में वापस आ जाओ दोस्त"। उनके कमेंट के जवाब में पीटरसन ने भी मजेदार जवाब दिया। 
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल में खेलने के सवाल पर लिखा, "मैं बहुत महंगा खिलाड़ी बनूंगा और शायद लीग में शीर्ष स्कोरर भी रहूंगा। यह सभी आधुनिक दौर के खिलाड़ियों को शर्मिंदा करेगा!" बता दें कि पीटरसन ने अपने समय में आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है। उन्होंने साल 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। 

रिलेटेड पोस्ट्स