बार्टी ने दूसरे दौर में आसानी से मुकाबला जीता

राफेल नडाल सिंगल्स के तीसरे दौर में पहुंचे
ऑस्ट्रेलियन ओपन
मेलबर्न।
स्पेन के राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष वर्ग के सिंगल्स में तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। नडाल ने बुधवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर में जर्मन के यानिक हैंफमान को हराकर तीसरे दौर में पहुंच गए वहीं वुमन सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी ऐशले बार्टी ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
अपने 21 वें ग्रैंड स्लैम की तलाश कर रहे वर्ल्ड नंबर-5 नडाल ने वर्ल्ड रैंकिंग में 126 वें स्थान पर काबिज जर्मन खिलाड़ी यानिक हैंफमान को 6-2, 6-3, 6-4 से हराया। दोनों के बीच यह मुकाबला 2 घंटे 42 मिनट तक चला। नडाल के पास सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम अपने नाम करने का ये टूर्नामेंट शानदार मौका है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में उनके दो सबसे बड़े प्रतिद्वंदी रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच नहीं खेल रहे हैं। फेडरर चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं, तो वहीं जोकोविच वीजा संबंधी विवाद के कारण स्वदेश लौट गए हैं।
महिलाओं के सिंगल्स मुकाबले में बार्टी ने वर्ल्ड नंबर 142 वीं रैंकिंग की लूसिया ब्रोनजेटी को आसानी से 6-1, 6-1 हराया। वह लगातार छठी बार इस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंची हैं। बार्टी का अगला मुकाबला इटली की खिलाड़ी और 30वीं वरीयता प्राप्त कैमिला जियोर्गी से होगा। उन्होंने चेक गणराज्य की टेरेजा मार्टिनकोवा को 6-2, 7-6 से हराया। इनके अलावा आठवीं वरीयता प्राप्त पाउला बाडोसा ने भी इटालियन क्वालिफायर मार्टिना ट्रेविसान को 6-0, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका भी जिल टिचमान को 6-1, 6-2 से हराकर अगले दौर में पहुंच चुकी हैं। वहीं, अमेरिका की मेडिसन कीज ने रोमानिया की जैकलिन क्रिस्टीन को 6-2, 7-6 से मात दी। यूक्रेन की 15वीं वरीय एलिना स्वितोलिना भी फ्रांस की हारमोनी टान के मुकाबले के बीच से हटने के फैसले के बाद तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। टान ने हटने का फैसला किया तब स्वितोलिना 6-3, 5-7, 5-1 से आगे चल रही थीं।

रिलेटेड पोस्ट्स