पुजारा के कैच छोड़ते ही कोहली गुस्से में डगआउट में जाकर बैठे

पंत के लिए डुसेन से भी भिड़ गए
केपटाउन।
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया। टीम इंडिया ने केपटाउन में खेले गए आखिरी टेस्ट में अफ्रीका के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा था। इसे अफ्रीकी टीम ने चौथे दिन तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका को 111 रन बनाने थे और क्रीज पर कीगन पीटरसन और रसी वान डर डुसेन मौजूद थे। 
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 39वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए। इस ओवर की चौथी गेंद पर पीटरसन ने डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधे पहले स्लिप में खड़े पुजारा के पास गई। पुजारा ने तब आसान मौके को गंवा दिया और उनके हाथ से यह आसान कैच छूट गया। ऐसा होने के बाद बुमराह खामोश हो गए और कुछ रिएक्ट नहीं किया। वहीं कप्तान विराट कोहली भी शांत दिखे। उन्होंने गेंद उठाकर दूसरे फील्डर को थमा दी।
पुजारा भी काफी निराश नजर आए और इसका अफसोस जताते दिखे। कुछ देर बाद कोहली फील्डिंग छोड़कर गुस्से में डगआउट में जाकर बैठ गए और निराश दिखे। पीटरसन को जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने संभलकर खेला और टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जमा दिया। वे 82 रन बनाकर शार्दुल की गेंद पर बोल्ड हुए, लेकिन तब तक उन्होंने अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया था।
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 37वें ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे। पहली गेंद शमी ने फुल लेंथ पर डाली और डुसेन ने उसे ड्राइव करने का मन बनाया। गेंद बल्ले के करीब से निकाल गई और पंत के पास पहुंची। कोहली और पंत समेत पूरी टीम इंडिया ने अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने रिव्यू लिया। रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद बिना बल्ले को लगे हुए कीपर की पास पहुंची थी। हालांकि, अल्ट्राएज तक्नीक पर डबल स्ट्राइक दिखा, लेकिन वो बल्ले के जमीन पर घसीटने की वजह से थी। थर्ड अंपायर के डुसेन को नॉटआउट देने पर कोहली विश्वास नहीं कर पाए और अंपायर से बात करते दिखे। उनका मानना था कि डबल स्ट्राइक बल्ले पर लगने की वजह से था।
कीगन पीटरसन ने टेस्ट के तीसरे दिन नाबाद रहने के बाद चौथे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाया और टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए डुसेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की और भारत के हाथों से मैच छीन लिया। पीटरसन 82 रन बनाकर आउट हुए। जब वह पवेलियन लौट रहे थे, तब स्टेडियम में मौजूद सभी लोग उनके लिए खड़े होकर ताली बजा रहे थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी पीटरसन की बल्लेबाजी की प्रशंसा की और ताली बजाई।
मैदान पर डुसेन और कोहली के बीच भी नोकझोंक देखने को मिली। कोहली बल्लेबाज डुसेन के पास पहुंचे और उनसे कहा कि तुम अपने से पांच साल छोटे प्लेयर ऋषभ पंत को स्लेज करते हो। क्या यह तुम्हें अच्छा लगता है? दरअसल जोहानिसबर्ग टेस्ट में डुसेन और ऋषभ पंत के बीच तीखी बहस हुई थी और डुसेन ने पंत को स्लेज किया था। पंत अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए थे और भारत कम स्कोर का लक्ष्य दे पाई थी। इसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
212 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे दिन टीम ने 23 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया। एडेन मार्करम 16 रन बनाकर शमी की गेंद पर राहुल को कैच थमा बैठे। वहीं, डीन एल्गर 96 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए। एल्गर और पीटरसन के बीच 134 गेंदों पर 78 रन की साझेदारी हुई। चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरू किया। डुसेन और बावुमा ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका को मैच जिता दिया। बावुमा 32 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच खत्म होने के बाद डुसेन और कोहली बातचीत करते दिखे।
मैच के बाद कगिसो रबाडा और विराट कोहली, दोनों को सम्मानित किया गया। रबाडा को 50वें टेस्ट के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, कोहली को 100 कैच पूरे करने के लिए सम्मानित किया गया। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त वापसी की और लगातार दो मैच जीतकर सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। इस सीरीज को फ्रीडम सीरीज नाम दिया गया था। कीगन पीटरसन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। अब भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स