भारतीय टीम ने बनाया एक अनचाहा रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
केपटाउन।
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य रखा है। केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर संघर्ष करते नजर आए। पहली पारी में 223 रन बनाने वाले टीम इंडिया दूसरी पारी में 198 रन पर ही सिमट गई। इसमें भी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अकेले 100 रन बनाए। 
पंत के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्क जेनसेन ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए जबकि रबाडा और एनगीडी को तीन-तीन सफलताएं मिली। भारतीय बल्लेबाजों ने 198 रन पर ऑलआउट होने के साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। भारत की दोनों पारियों में सभी बल्लेबाज कैच आउट हुए। यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ, जब किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में एक टीम के सभी बल्लेबाज कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। इससे पहले पांच मौकों पर टीम के 19 बल्लेबाज कैच आउट हुए थे। 
पांच मौकों पर कैच आउट के रूप में गिरे 19 विकेट:
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन 1982/83
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2009/10
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन 2010/11
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन 2013/14
साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, केप टाउन 2019/20 
एक शतकीय पारी के साथ भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर 
198 बनाम दक्षिण अफ्रीका, केपटाउन (2021-22)- ऋषभ पंत (100*)
208 बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंग्टन (1998-99)- मोहम्मद अजहरुद्दीन (103*)
215 बनाम दक्षिण अफ्रीका, पोर्ट एलिजाबेथ (1992-93)- कपिल देव (129)
219 बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन (199)- सचिन तेंदुलकर (122)

रिलेटेड पोस्ट्स