बुमराह के पंजे से भारत की केपटाउन टेस्ट में वापसी

दूसरी पारी में सस्ते में लौटे प्रारम्भिक बल्लेबाज
केपटाउन।
जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट की मदद से भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को 210 रन पर समेटकर पहली पारी में बढ़त बना ली लेकिन दूसरी पारी में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट फिर जल्दी गंवा दिये। बुमराह ने 23.3 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिये और एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा उन्होंने सातवीं बार किया है। 
मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने भी दो दो विकेट लिये। भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाये थे जिससे उसे 13 रन की बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (सात) और केएल राहुल (10) सस्ते में आउट हो गए। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 57 रन बना लिये थे। कप्तान विराट कोहली 14 और चेतेश्वर पुजारा नौ रन बनाकर खेल रहे हैं। पिछले मैच में शॉर्ट पिच गेंदें डालने के लिये आलोचना झेलने वाले बुमराह ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब दिया। उन्होंने लैंग्थ में मामूली बदलाव करके आफ स्टम्प पर फुल लैंग्थ गेंदें डाली जिसका फायदा भी मिला।

रिलेटेड पोस्ट्स