केपटाउन में आएगा विराट का 71वां शतक: हरभजन

कोहली के शतक का सूखा खत्म होगा
नई दिल्ली।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज से केपटाउन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट में चोट के कारण बाहर रहे विराट कोहली तीसरे टेस्ट में वापसी कर चुके हैं। कोहली को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विराट केपटाउन टेस्ट मैच में अपना 71वां शतक लगा सकते हैं।
बता दें कि विराट कोहली के बल्ले से पिछले दो साल में एक भी शतक नहीं निकला है। उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगाए हैं और सभी को उनके 71वें शतक का इंतजार है।
हरभजन ने कहा, 'विराट कोहली केपटाउन टेस्ट में वापसी करेंगे और मुझे उम्मीद है कि इस मैच में उनका शतक का सूखा खत्म होगा। लम्बा समय हो गया है, जब हमने उनके बल्ले से शतक बनते नहीं देखा है। उम्मीद है कि उनके साथ पुजारा, रहाणे और अन्य सीनियर खिलाड़ी एक बार फिर अपना कमाल दिखाएंगे। रहाणे और पुजारा ने पिछले मुकाबले में अर्धशतक जड़े लेकिन मैं उनसे इसे शतकों में बदलने की उम्मीद करूंगा।'
केपटाउन में दो स्पिनर हों टीम का हिस्सा
हरभजन का मानना है कि तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया दो स्पिनर के साथ उतरे। उन्होंने आगे कहा, 'जब हम 350-400 रन बना लेते हैं और अगर हमारे पास दो स्पिनर हैं जो मैं मान रहा हूं क्योंकि उन्हें चाहिए तो भारत पूरी तरह से हावी हो सकता है। केएल राहुल अच्छी फॉर्म में हैं, मयंक अच्छी शुरुआत कर रहे हैं लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि तीसरे टेस्ट में भारत अच्छा खेल दिखाएगा।'
तीसरे टेस्ट से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब कोहली से उनके बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया गया तो विराट ने कहा- यह पहली बार नहीं है कि मेरी बैटिंग पर सवाल उठे हैं। 2014 में इंग्लैंड दौरे के समय भी ऐसा हुआ था। मुझे पता है कि मैं टीम के काफी अहम मोमेंट्स का हिस्सा रहा हूं। पिछले एक साल में भी मैं टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पार्टनरशिप का हिस्सा रहा। मैं इस बात में यकीन रखता हूं कि मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि बाहर के लोग क्या कहते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स