ग्वालियर का गौरव बढ़ाती हॉकी खिलाड़ी बेटियां

एकेडमी की 15 बेटियां ले रही हैं राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा

खेलपथ संवाद

ग्वालियर। मध्य प्रदेश महिला हॉकी एकेडमी की खिलाड़ी बेटियां इन दिनों समूचे देश में ग्वालियर का गौरव का बढ़ा रही हैं। हॉकी इंडिया द्वारा बेंगलूरु में आयोजित किए जा रहे जूनियर-सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रशिक्षण शिविर में ग्वालियर में संचालित एकेडमी की एक-दो नहीं बल्कि 15 बेटियां शिरकत कर रही हैं। इनमें जूनियर स्तर पर 10 तथा सीनियर स्तर पर पांच हॉकी बेटियां शामिल हैं।

राष्ट्रीय जूनियर बालिका हॉकी शिविर में एकेडमी की प्रियंका यादव, संस्कृति सरवन, ज्योति सिंह, निशी यादव, नीरज राणा, अंजली गौतम, हृतिका सिंह, सोनिया कुमरे, भूमिका साहू तथा कंचन निधि करकेट्टा शामिल हैं। इसी तरह सीनियर में इशिका चौधरी, उपासना सिंह, बिच्छू, सुमन तथा ऐश्वर्या को चयनित किया गया है। इन बेटियों में तीन बेटियां तो पूरी तरह से ग्वालियर की ही हैं। इनमें इशिका चौधरी सीनियर तथा नीरज राणा और निशी यादव जूनियर इंडिया कैम्प का हिस्सा हैं।

इस शानदार सफलता के लिए इन बेटियों का कौशल निखारने वाले प्रशिक्षकों परमजीत सिंह बरार, वंदना उइके, अविनाश भटनागर, संगीता दीक्षित तथा इनके फिजियो की जितनी तारीफ की जाए कम है। मुख्य प्रशिक्षक परमजीत सिंह का कहना है कि इन बेटियों का प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेना नहीं बल्कि राष्ट्रीय टीम में चयन होना हम सबके लिए खुशी की बात होगी।

गौरतलब है कि 15 साल में मध्य प्रदेश राज्य महिला हॉकी एकेडमी सिर्फ मध्य प्रदेश की ही बल्कि देश की सर्वश्रेष्ठ हॉकी पाठशाला है। इस इकेडमी से अब तक 50 से अधिक अंतरराष्ट्रीय तथा सैकड़ों राष्ट्रीय हॉकी बेटियां निकल चुकी हैं। सबसे अच्छी बात है कि जहां दूसरे राज्य अपने पराए की राह पर चलते हैं वहीं इस एकेडमी में दूसरे राज्यों की बेटियों को भी प्राथमिकता मिली है।

यहां से निकली लगभग एक सैकड़ा बेटियां रेलवे या अन्य विभागों में नौकरी हासिल कर आत्मनिर्भर बनी हैं। 16 साल पहले खोली गई इस एकेडमी को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया तथा यहां कार्यरत प्रशिक्षकों और फिजियो का अहम योगदान है।    

 

 

रिलेटेड पोस्ट्स