बेन स्टोक्स बोल्ड होकर भी रहे नॉट आउट

एशेज के दौरान के साथ घटी ऐसी घटना
सिडनी।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट दौरान एक मजेदार वाक्या देखने को मिला। मैच के तीसरे दिन 31वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कैमरून ग्रीन बॉलिंग कर रहे थे और स्ट्राइक पर थे इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स। ग्रीन ने ओवर की पहली गेंद डाली, जो सीधा विकेट पर जाकर लगी और अम्पायर पॉल राइफल ने स्टोक्स को पगबाधी आउट करार दिया, लेकिन स्टोक्स ने इस पर रिव्यू लिया। इसके बाद रीप्ले में जो कुछ दिखा उसे देखकर स्टोक्स समेत दोनों टीम के खिलाड़ी हैरान रह गए।
दरअसल, स्टोक्स को भरोसा था कि गेंद उनके पैड पर नहीं लगी है और जब रीप्ले देखा गया, तो साफ हुआ की गेंद पैड से बहुत दूर थी और ऑफ स्टंप पर जाकर लगी। बॉल स्टंप्स पर लगी जरूर, लेकिन बेल्स नहीं गिरीं। जिसके बाद अम्पायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और स्टोक्स नॉट आउट रहे। रीप्ले देखकर ग्रीन समेत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपने सिर पकड़ लिये वहीं, स्टोक्स भी इसे देखकर खूब हंसे।
फिफ्टी बनाकर आउट हुए स्टोक्स
इंग्लैंड की पहली पारी में बेन स्टोक्स 66 रन बनाकर नाथन लॉयन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। मौजूदा सीरीज में स्टोक्स का ये पहला अर्धशतक रहा। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर ने अभी तक एशेज 2020-21 में खेले चार टेस्ट की सात पारियों में 23.86 की साधारण सी औसत के साथ केवल 167 रन बनाए हैं।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 258 रन है। टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 158 रन पीछे है। इंग्लैंड के लिए तीसरे दिन स्टोक्स (66 रन) के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने कमाल की बैटिंग करते हुए शतक लगाया। बेयरस्टो फिलहाल 103 के स्कोर पर नाबाद हैं। ये उनके टेस्ट करियर का छठा शतक है।
कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी 416/8 के स्कोर पर घोषित की। टीम में वापसी करने वाले उस्मान ख्वाजा ने 137 रन बनाए वहीं, स्टीव स्मिथ ने भी 67 रनों की उपयोगी पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड 5 विकेट लेने में सफल रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स