तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड पर हार के बादल

दूसरी पारी में 31 रन पर गंवाए चार विकेट
मेलबर्न।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 31 रन पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही है। इंग्लैंड की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से 51 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट झटके। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 267 रन पर सिमट गई।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 1 एक विकेट के नुकसान 61 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसका दूसरा विकेट 76 रन पर गिर गया। नाथन लायन 22 गेंदों का सामना कर 10 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए मार्कस लाबुसेन भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 84 रन था। वहीं स्टीव स्मिथ ने मार्कस हैरी के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया और पारी को 110 रन तक लेकर गए। स्मिथ 31 गेंदों पर 16 रन बनाए। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 131 रन पर 4 विकेट था। ड्रिंक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 173 रन था।
26 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया ने 26 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए थे। ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट 171 रन पर गिरा और ट्रेविस हेड 48 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद 180 रन पर मार्कस हैरी भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 189 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली वहीं 207 रन पर ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा और कैमरून ग्रीन भी 63 गेंदों पर 17 बनाकर आउट हो गए।
मार्कस हैरी ने 130 गेंदों पर पूरा की हाफ सेंचुरी
मार्कस हैरी ने दूसरे दिन 20 रन से आगे खेलते हुए 130 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। उन्होंने 189 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। हैरी के बाद दूसरे दिन ट्रेविस हेड टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने 48 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली।
एंडरसन ने लिए चार विकेट
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए। उन्होंने 23 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा रॉबिन्सन और मार्क वुड ने 2-2 विकेट लिए। रॉबिन्सन ने 19.7 ओवर में 64 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं मार्क वुड ने 19.5 ओवर में 71 रन देकर 2 विकेट लिए।
दूसरी पारी में 22 रन के अंदर इंग्लैंड के 3 विकेट गिरे
दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की खराब शुरुआत रही। 22 रन के अंदर इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड का पहला विकेट 7 पर गिर गया। जैक क्राउली 5 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेविड मलान भी बिना कोई रन बनाए लौट गए। वहीं 22 रन पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा। हसीब हमीद भी 7 रन पर आउट हो गए। इसके बाद जैक लीच भी बिना खाता खोले लौट गए। खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड की टीम 31 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए। स्टार्क ने 5 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने 2 मेडन ओवर फेंके। वहीं स्कॉट बोलैंड ने 1 ओवर में 1 रन देकर 2 विकेट लिए।

रिलेटेड पोस्ट्स