टीम अतिरिक्त बल्लेबाज शामिल करेः वसीम जाफर

प्लेइंग-11 को लेकर दी टीम इंडिया को सलाह
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने सेंचुरियन में होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया को सलाह दी है। उन्होंने प्लेइंग-11 में एक अतिरिक्त बल्लेबाज शामिल करने के लिए कहा है। जाफर ने ऐसा दक्षिण अफ्रीका में भारत के पिछले रिकॉर्ड को देखकर कहा है। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू होगा।
भारतीय टीम पिछली बार 2018 में अफ्रीकी दौरे पर छह पारियों में सिर्फ एक बार 250 रन का आंकड़ा पार कर पाई थी। टीम के गेंदबाजों ने तीनों टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को ऑलआउट किया था, लेकिन खराब बल्लेबाजी के कारण दो टेस्ट मैचों में हार मिली थी। जाफर ने टीम को सलाह दी है कि एक अतिरिक्त बल्लेबाज रखे। टीम सात बल्लेबाज और चार गेंदबाज के समीकरण के साथ मैदान पर उतरे।
जाफर ने कू पर लिखा, “भारत ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका में छह पारियों में सिर्फ एक बार 250+ रन बनाए और इसी कारण हम तीनों टेस्ट में हर बार 20 विकेट लेने के बावजूद हारे थे। दक्षिण अफ्रीका में अतिरिक्त बल्लेबाज जरूरी है। मैं तो 7+4 के समीकरण के साथ जाऊंगा। चार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन होंगे।”
तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज खेल सकते हैं। स्पिनर्स में सबसे अनुभवी रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जाएगा। बल्लेबाजों में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत का खेलना तय है। 
टीम में एक स्थान के लिए हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर में लड़ाई है। अगर कोहली तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ जाना चाहेंगे तो वे शार्दुल को शामिल करेंगे। हनुमा मध्यम गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। वहीं, अय्यर के आने से एक मजबूत बल्लेबाज उन्हें मिल जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स