सेंचुरियन टेस्ट में बारिश बन सकती है विलेन

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट
नई दिल्ली।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में शुरू हो रही है। दुनिया की दो बड़ी टीमों के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज को लेकर रोमांच चरम पर है। हालांकि, कोविड-19 के खतरों को देखते हुए दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं है। इस कारण पहले ही वे मायूस हो चुके हैं। अब इस मायूसी को बढ़ाने का काम बारिश करने वाली है। सेंचुरियन टेस्ट में शुरुआती दो दिन बारिश के आसार हैं।
मौसम से जुड़ी वेबसाइट एक्यूवेदर.कॉम के अनुसार, सेंचुरियन के आसमान पर अगले कुछ दिन बादल छाए रहेंगे। 26, 27 और 28 दिसंबर को घने बादल छाए रहने की संभावना है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के शुरुआती दो दिनों में जमकर बारिश हो सकती है।
टेस्ट के पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम?
सेंचुरियन में 26 दिसम्बर को बारिश की संभावना 80 प्रतिशत है। इसके बाद मैच के दूसरे दिन 27 दिसंबर को यह बढ़कर 85 प्रतिशत है। 28 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा। बारिश होने के आसार नहीं हैं, लेकिन अगले दिन 29 दिसंबर को 55 प्रतिशत संभावना है कि बारिश होगी। मैच के पांचवें दिन 30 तारीख को मौसम करीब-करीब साफ रहेगा।
बारिश की स्थिति के अलावा सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में पिच विराट कोहली की टीम के लिए एक और चुनौती होगी। बीसीसीआई ने सोमवार (20 दिसंबर) को सुपरस्पोर्ट पार्क में टीम इंडिया के अभ्यास सत्र का वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में श्रेयस अय्यर ने कहा था, "विकेट पर घास है।" ऐसे में बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा और गेंदबाजों के लिए खुशी की बात होगी।

रिलेटेड पोस्ट्स