अफ्रीका में 7 खिलाड़ी पहली बार टेस्ट खेलेंगे

कोहली की फॉर्म पर सवाल, लेकिन यंग ब्रिगेड से उम्मीदें
नई दिल्ली।
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। भारतीय टीम में जो खिलाड़ी चुने गए हैं उनमें 7 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर खेलेंगे। इन खिलाड़ियों में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस सीरीज से पहले खुद को साबित किया है और अब पहली बार अफ्रीका की धरती पर कमाल करने के लिए तैयार हैं।
कोच द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाज के लिए भी अफ्रीकी सरजमीं पर खेलना बहुत मुश्किल रहा है वहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का बल्ला तो पिछले कुछ समय से बोला ही नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया को इन फॉर्म यंग ब्रिगेड से काफी उम्मीदें हैं। आइए ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। भारत ने 29 सालों से साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में ये दौरा कोहली की टोली के लिए बहुत अहम होने वाला है।
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में डेब्यू के साथ ही अपने बल्ले से कमाल करने वाले श्रेयस अय्यर का ये पहला अफ्रीकी दौरा होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में खेले गए कानपुर टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले श्रेयस ने 157 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था।
वो पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारत के 16वें और दुनिया के 112वें खिलाड़ी बने थे। साथ ही किसी भी भारतीय खिलाड़ी का न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए ये तीसरा शतक था। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के खराब फॉर्म के कारण इस खिलाड़ी से टीम इंडिया को बहुत उम्मीदें होंगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019-20 के घरेलू सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अफ्रीकी धरती पर पहली बार खेलते नजर आएंगे। घरेलू सीरीज में मयंक ने 3 मैच में 340 रन बनाए थे। इस दौरान इस खिलाड़ी का औसत 85.00 का था। उन्होंने सीरीज में एक दोहरा शतक भी जड़ा था। उनका बेस्ट स्कोर 215 रन था।
वहीं, हाल ही में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी मयंक का बल्ला खूब बोला। मुंबई टेस्ट में इस खिलाड़ी ने 150 रनों की शानदार पारी खेली थी। चोट के कारण रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में मयंक से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की पिचों पर अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले टीम इंडिया की नई सनसनी मोहम्मद सिराज का भी साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहला टेस्ट सीरीज होगा। 10 मैचों में 33 विकेट ले चुका हैदराबाद का ये गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ मिलकर किसी भी बल्लेबाजी क्रम को जल्द से जल्द निपटा सकता है। साउथ अफ्रीका की पिचें सीम, उछाल और स्विंग के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में सिराज साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं।
रवींद्र जडेजा चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं। ऐसे में शार्दूल ठाकुर टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं। शार्दूल अगर पहले टेस्ट में खेलते हैं तो अफ्रीकी धरती पर यह उनका पहला टेस्ट मैच होगा। ठाकुर ने अब तक भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके नाम 14 विकेट और 190 रन दर्ज है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की पिचों पर जिस तरह इस खिलाड़ी का बल्ला बोला, अफ्रीकी सरजमीं पर टीम इंडिया को ऐसी ही शानदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। वहीं, गेंदबाजी में तो ये खिलाड़ी कमाल है ही।
अपनी शानदार बल्लेबाजी से गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने वाले ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहली बार टेस्ट मैच खेलने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सिडनी में 97 और गाबा टेस्ट में 89 रन नाबाद की धमाकेदार पारी खेलने वाले इस खिलाड़ी से विराट कोहली को काफी उम्मीदें होंगी। तेज पिचों पर पंत बहुत ही खतरनाक हो जाते हैं।
2018 ओवल टेस्ट भला कौन भूल सकता है, जहां उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर धोया था। हालांकि, उस टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिली थी, लेकिन पंत जैसे लड़े थे उसकी तारीफ हर तरफ हुई थी। अफ्रीका के खिलाफ अगर टीम इंडिया को पहली बार सीरीज अपने नाम करनी है तो इन खिलाड़ियों का बहुत ही अहम रोल होने वाला है।

रिलेटेड पोस्ट्स