श्रीलंकाई क्रिकेटरों की अब होगी अग्नि परीक्षा

बोर्ड हुआ सख्त, यो-यो टेस्ट में 8 मिनट में दौड़ना होगा 2 किलोमीटर
नहीं दौड़े तो कटेंगे पैसे
कोलम्बो।
श्रीलंका बोर्ड अपने खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा सख्त हो गई है। नई गाइडलाइन के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी यो-यो टेस्ट के दौरान 2 किलोमीटर दौड़ने के लिए 8.55 मिनट से अधिक समय लेता है तो उसका टीम में चयन नहीं होगा। वहीं, अगर खिलाड़ी 8.35 से 8.55 मिनट के बीच 2 किलोमीटर की दौड़ पूरा करता है तो उनकी सैलरी कटेगी। हालांकि इन खिलाड़ियों का चयन टीम में हो सकता है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने यो-यो टेस्ट का भी यही पैमाना बनाया है। यो यो टेस्ट में श्रीलंका के खिलाड़ियों को 2 किलोमीटर की रेस में भाग लेना होगा। पहला फिटनेस टेस्ट 7 जनवरी को होगा, जिसमें सभी खिलाड़ियों को हिस्सा लेना होगा। इसके अलावा महीने में कभी भी खिलाड़ियों की टेस्टिंग हो सकती है।
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को श्रीलंका का नया कंसल्टेंट कोच नियुक्त किया गया है। वह एक साल के लिए टीम से जुड़े रहेंगे। 2022 में वो टीम के साथ जुड़ेंगे। वह एक साल तक टीम के साथ बने रहेंगे।
जयवर्धने के आने के बाद टीम में और भी बदलाव हो सकते हैं। महेला ने अपनी कोचिंग में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने मुंबई की टीम को चैंपियन भी बनाया है। ऐसे में श्रीलंका की टीम के साथ उनके जुड़ने से टीम को काफी फायदा होगा।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए बेहतर फिटनेस की जरूरत है। अगर आप फिट नहीं हैं तो मैदान पर अपना बेहतर खेल नहीं दिखा सकते हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को पहले यो यो टेस्ट देना होता है और अगर खिलाड़ी इस टेस्ट में पास होता है तभी वो टीम की तरफ से खेल पाता है।

रिलेटेड पोस्ट्स