पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 63 रन हराया

टी-20 घरेलू सीरीज में 1-0 की बढ़त
कराची।
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के साथ टी-20 घरेलू सीरीज के पहले मैच में 63 रन से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है। इसके साथ ही टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद रिजवान और हैदर अली ने अर्धशतक लगाया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19 ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गई। लेग स्पिनर शादाब खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम भी अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी थी।
रिजवान और हैदरअली ने संभाली पारी
कप्तान बाबर आजम पहले ओवर में शून्य पर आउट हो गए। फखर जमां भी 10 रन बना कर पवेलियन लौट गए। 34 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान और हैदर अली ने टीम टीम को संभाला। दोनों के बीच 105 रन की साझेदारी हुई। रिजवान ने 52 गेंद पर 78 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। यह उनका टी-20 इंटरनेशनल का 12वां अर्धशतक है।
हैदर अली ने 39 गेंद पर 68 रन बनाए। उन्होंने पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े। मोहम्मद नवाज ने 10 गेंदों पर 30 रन की नाबाद पारी खेलीकर स्कोर 200 रन तक पहुंचाया। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से खराब खेली। टीम ने 60 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर बल्लेबाज शाई होप ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल ने भी 23 रन की पारी खेली। एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 7 विकेट पर 88 रन था। इसके बाद ओडियन स्मिथ ने पारी को संभाला और स्कोर 130 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने 24 रन की पारी खेली। पाकि की ओर से शादाब खान के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने भी 4 विकेट लिए।

रिलेटेड पोस्ट्स