वेंकटेश अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतक लगाकर मनाया अनूठा जश्न

10 छक्के, 8 चौके जड़कर 151 रन बनाए
नई दिल्ली।
विजय हजारे ट्रॉफी में आज मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच खेले गए मुकाबले में वेंकटेश अय्यर ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 113 बॉल का सामना किया और 10 छक्के और 8 चौके की मदद से 151 रन जड़ दिए। अय्यर ने अपना शतक महज 88 गेंद में ही पूरा कर लिया था। शतक पूरा करने के बाद अय्यर ने जिस अंदाज में जश्न मनाया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कल दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत का बर्थडे था। वेंकटेश भी उनके बड़े फैन हैं। उन्होंने शतक जमाने के बाद 'थलाइवा' नाम से मशहूर रजनीकांत के ही स्टाइल में जश्न मनाया। इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। वीडियो में अय्यर शतक लगाने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर देखकर रजनी स्टाइल में चश्मा पहनने की नकल करते दिखाई दे रहे हैं।
मध्यप्रदेश के एक समय 56 रन पर चार विकेट गिर गए थे। अभिषेक भंडारी (17), कुलदीप गेही (0), रजत पाटीदार (2) और शुभम शर्मा (19) रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद आदित्य और वेंकटेश ने पांचवें विकेट के लिए 122 रन जोड़े और टीम को मुश्किल से निकाला। कप्तान आदित्य ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद वेंकटेश ने पार्थ साहनी (24) के साथ छठे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। मध्यप्रदेश ने 48वें ओवर में 26 रन जड़ दिए। इस ओवर में वेंकटेश अय्यर ने लगातार तीन छक्के लगाए। अय्यर की धमाकेदार पारी की मदद से मध्यप्रदेश की टीम ने चंडीगढ़ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 331 का स्कोर बनाया।
अब दक्षिण अफ्रीका जाने के दावेदार बन गए हैं अय्यर
साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए अब तक टीम इंडिया का चयन नहीं किया गया है, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में वेंकटेश अय्यर ने जिस तरह का तूफान 4 मैच में मचाया है, उससे वह साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने के पक्के दावेदार बन गए हैं। वेंकटेश इस टूर्नामेंट में कमाल के फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में चार ​​​​​​मैच खेले हैं, जिनमें 348 रन ठोक दिए हैं। उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला है, जबकि उनका स्ट्राइट रेट 138 का रहा है।

रिलेटेड पोस्ट्स