भारतीय क्रिकेट के युवा सितारों का विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन

गायकवाड और वेंकटेश अय्यर के शतक
नई दिल्ली।
आईपीएल के जरिए शोहरत पाने वाले युवा सितारों ऋतुराज गायकवाड और वेंकटेश अय्यर ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी दमदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखा है। महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए गायकवाड़ ने लगातार दो दिन में दूसरा शतक जमाया है। वहीं, मध्य प्रदेश के वेंकटेश अय्यर ने केरल के खिलाफ शतक जमाने के साथ-साथ तीन विकेट भी अपने नाम किए।
143 रन बनाकर नाबाद रहे गायकवाड
बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ 136 रनों की पारी खेलने वाले गायकवाड ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 154 रन बनाए। उन्होंने 143 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और पांच छक्के जमाए। उनकी इस पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने 276 रन का टारगेट 3 ओवर बाकी रहते ही हासिल कर लिया। गायकवाड अगर इसी तरह की फॉर्म जारी रख पाए तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वे टीम इंडिया में चुने जा सकते हैं।
वेंकटेश ने 84 गेंद पर बनाए 112 रन
एक अन्य मैच में वेंकटेश अय्यर ने केरल के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली। इसमें सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। मध्य प्रदेश ने 329/9 का स्कोर बनाया। जवाब में केरल की टीम 49.4 ओवर में 289 रन ही बना सकी। वेंकटेश ने 55 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं, पूनीत दाते ने 59 रन देकर चार विकेट लिए। केरल के कप्तान संजू सैमसन 18 रन ही बना सके।
आईपीएल के सबसे युवा ओरेंज कैप विनर बने थे गायकवाड
ऋतुराज गायकवाड ने IPL के पिछले सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 16 मैचों में 635 रन बनाए। वे लीग के टॉप रन स्कोरर रहते हुए ऑरेंज कैप हासिल किया। 24 साल के गायकवाड टूर्नामेंट के अब तक के सबसे युवा ऑरेंज कैप विनर बने थे। आईपीएल-2021 में वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेले थे। उन्होंने 10 मैचों में 370 रन बनाने के साथ-साथ तीन विकेट भी लिए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स