ईमानदारी से कहूं तो यह सपने की तरह हैः एजाज पटेल

मेरी किस्मत में था मुंबई में यह उपलब्धि हासिल करूं
खेलपथ संवाद
मुंबई।
न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने शनिवार को अपने जन्मस्थल पर ही भारत की पारी में सभी 10 विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल करने के बाद कहा कि उनकी किस्मत में था कि वह मुंबई में ही ऐसा करें। अपने माता-पिता के साथ 1996 में मुंबई से न्यूजीलैंड में जा बसे 33 साल के पटेल ने भारत की पहली पारी में 47.5 ओवर में 119 रन देकर 10 विकेट लिये। 
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दुर्लभ उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली। पटेल ने इस उपलब्धि के बाद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह सपने की तरह है और अपने करियर में यह उपलब्धि हासिल करना बहुत विशेष है। मेरी किस्मत में ही था कि मैंने यह उपलब्धि मुंबई में ही हासिल की।’ पटेल की इस उपलब्धि के बाद क्रिकेट बिरादरी ने इसे ‘अविश्वसनीय’ और ‘खास’ प्रयास करार दिया।
पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में दिल्ली में दूसरी पारी के दौरान सभी 10 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले ने ट्वीट किया,‘एजाज पटेल क्लब (10 विकेट लेने वालों) में आपका स्वागत है। ‘परफेक्ट 10’, शानदार गेंदबाजी। टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन ऐसा करना बेहद ही खास उपलब्धि है।’
अपने दिनों में बल्लेबाजों को मुश्किल में डालने वाले ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, ‘एजाज पटेल 47.5-12-119-10 इस प्रदर्शन को हमेशा याद किया जाएगा, बेहद ही शानदार, मैं खड़े होकर ताली बजाना चाहता हूं।’

रिलेटेड पोस्ट्स