पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन नॉकआउट दौर में

बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट
बाली।
भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने बृहस्पतिवार को ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में जर्मनी की यवोनी ली को सीधे गेम में हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में जगह बना ली। हमवतन लक्ष्य सेन भी नॉकआउट दौर में पहुंच गये हैं। 
सिंधू ने 23वें नंबर की खिलाड़ी ली को 31 मिनट में 21-10, 21-13 से शिकस्त दी। अब गत विश्व चैंपियन सिंधू अपने अंतिम ग्रुप मैच में टॉपसीड थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से भिड़ेंगी। वहीं, ग्रुप-ए में दो प्रतिद्वंद्वियों जापान के केंतो मोमोता और डेनमार्क के रासमुस गेम्के के चोटों के कारण हटने के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाले लक्ष्य को ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ 15-21, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 
एक्सेलसेन के खिलाफ हार के बाद अल्मोड़ा के 20 साल के लक्ष्य ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे। उधर, दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत की अगले चरण में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा, उन्हें पुरुष एकल के अपने दूसरे ग्रुप बी मैच में तीन बार के जूनियर विश्व चैंपियन थाईलैंड के कुंलावुत वितिदसर्न के खिलाफ सीधे गेम में 18-21, 7-21 से हार झेलनी पड़ी। इससे पहले महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें बुल्गारिया की गैब्रिएला स्टोएवा और स्टेफानी स्टोएवा ने 21-19, 22-20 से मात दी। 
इस हार के साथ भारतीय जोड़ी की नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद भी खत्म हो गई। अब उनका सामना ग्रुप बी के आखिरी मैच में इंग्लैंड की चोले बिर्च और लौरेन स्मिथ से होगा। पुरुष युगल में सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने टॉप सीड इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजय एस को वॉकओवर दे दिया। सात्विक के घुटने में दर्द के कारण दोनों ने टूर्नामेंट में आगे नहीं खेलने का फैसला किया। 

रिलेटेड पोस्ट्स