100 साल की रामबाई ने जीते चार स्वर्ण

तीन पीढ़ियां एक साथ खेल मैदान में उतरीं
खेलपथ संवाद
चरखी दादरी।
गत दिनों उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित तीसरी मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान पूरी तरह से दादरी जिले के खिलाड़ी छाए रहे। इस स्पर्धा में गांव कादमा के एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों का खेल सभी के लिए प्रेरणादायी रहा है। प्रतियोगिता में 100 वर्षीय रामबाई ने अपने पुत्र मुख्तयार व पुत्रवधू भतेरी के साथ मैदान में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कई मेडलों पर कब्जा किया। 
एसोसिएशन के जिला सचिव संजय शास्त्री तथा टीम मैनेजर राजबीर लांबा, प्रबंधक कृष्ण शास्त्री, शर्मिला सांगवान ने बताया कि दादरी जिले से कुल 16 प्रतिभागियों ने वाराणसी में हुई प्रतियोगिता शिरकत की थी। इसके तहत जिले के मास्टर एथलीटों द्वारा 11 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक, 4 कांस्य पदकों पर कब्जा जमाया गया है। इसके तहत गांव कादमा निवासी 100 प्लस के आयुवर्ग में शिरकत कर रही रामबाई ने सफलता के झंडे गाड़ते हुए चार स्वर्ण पदकों को जीता। उन्होंने विभिन्न दौड़ों 100 व 200 मीटर सहित रिले रेस व लांग जम्प में चार स्वर्ण पदक जीते हैं वहीं उनके पुत्र व पुत्रवधू ने भी दो-दो मेडलों पर कब्जा किया।

रिलेटेड पोस्ट्स