क्रिकेट,
कोविड के नये स्वरूप से भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चिंता
कानपुर। दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के नये वैरियंट के कारण भारत के अगले महीने के दौरे को लेकर चिंता पैदा हो गयी है। 17 दिसंबर से शुरू होने वाले सात सप्ताह के दक्षिण अफ्रीका दौरे में भारत को तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। ये मैच जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केपटाउन में होंगे।
देश के उत्तरी हिस्से में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं और टेस्ट श्रृंखला के कम से कम दो स्थलों जोहानिसबर्ग और प्रिटोरिया (सेंचुरियन के करीब) इस नये स्वरूप की चपेट में आ सकते हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि जब तक हमें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) से वहां की स्थिति का पता नहीं चल जाता तब तक हम अपने अगले कदम के बारे में नहीं बता पाएंगे।