विवादों में रहा ग्रीन पार्क के विवादित क्यूरेटर का खुलासा

मुझे तो इलेक्ट्रीशियन से पिच क्यूरेटर बनाया गया
2004 से तैयार कर रहा हूं पिच
शलभ आनंद बाजपेयी
कानपुर।
क्रिकेट मैच में पिच का रोल सबसे अहम होता है। बेहतर पिच पर क्रिकेट का खेल भी बेहतर होता है और खिलाड़ी भी उसकी सराहना करते हैं, लेकिन कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच हमेशा से विवादों में रही है। इसे भारत के पांच टेस्ट सेंटरों में से एक माना जाता है, लेकिन यहां के विकेट में बीते कई सालों से टेस्ट मैच पूरे पांच दिन नहीं चल पाए हैं। इसकी वजह से सेंटर के मैचों में भी कटौती की गई है। मुख्य वजह यहां के पिच क्यूरेटर हैं, जिन्हें मात्र 15 दिन का कोर्स करने के बाद से ही इस ऐतिहासिक टेस्ट सेंटर की पिच बनाने की जिम्मेदारी दे दी गई। जिसका खामियाजा भी BCCI को भुगतना पड़ा।
BCCI ने इस बार अपने सीनियर पिच क्यूरेटर को ग्रीन पार्क की पिच को सुधारने का जिम्मा सौंपा, लेकिन वह भी नाकाफी साबित हो रहा है, क्योंकि पिच को संवारने का काम एक दो दिन का नहीं हैं। दोनों ही टीम के कोच फिलहाल प्रैक्टिस पिचों पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं। अब देखना यह होगा कि ग्रीन पार्क टेस्ट में विकेट कैसा बर्ताव करता है। इस सिलसिले में  पिच क्यूरेटर शिवकुमार यादव ने खेल विभाग के इलेक्ट्रीशियन से सेंट्रल जोन का पिच के क्यूरेटर बनने तक के सफर की यादें साझा कीं।
2000 में प्रयागराज से लाइट ठीक करने आए थे ग्रीन पार्क में...
शिव कुमार ने बताया कि उन्होंने एक इलेक्ट्रीशियन के तौर पर खेल विभाग में नौकरी ज्वाइन की थी। आज की तारीख में वे सेंट्रल जोन के पिच क्यूरेटर हूैं। उन्होंने बताया, 'दरअसल मैं अक्टूबर 2000 में प्रयागराज से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में लाइटिंग अरेंजमेंट करने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान BCCI की पिच कमेटी के सदस्य व ग्रीन पार्क के संरक्षक आनंद शुक्ला से मेरी बात हुई थी पिच को लेकर। उन्होंने ही मुझे ग्रीन पार्क के ग्राउंड संभालने का जिम्मा सौंपा था।'
हमेशा से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे...
शिवकुमार ने बताया, साल 2000 में जब वह कानपुर आए तब उन्हें ग्राउंड के बारे में कुछ खास नहीं पता था। फिर धीरे धीरे अनुभवी लोगों के साथ रह कर जाना कि पिच को कैसा होना चाहिए। कुछ दिनों बाद समझ आया कि ग्रीन पार्क की पिच थोड़ी ड्राई है।
बहुत बुरी लगी थी यह बात...
शिवकुमार ने बताया कि जब वह कानपुर आए थे उस समय साउथ अफ्रीकी टीम यहां टेस्ट मैच खेलने आई थी। उस दौरान BCCI की पिच एंड ग्राउंड्स कमेटी के चेयरमैन कस्तूरी रंजन ने कानपुर स्टेडियम पर कमेंट करते हुए कहा था कि ग्रीन पार्क का नाम बदल कर ब्राउन पार्क कर देना चाहिए, क्योंकि उस समय यहां पर इतनी ग्रीनरी नहीं थी, यह बात मुझे बहुत बुरी लगी थी यह बात भी मैंने अपने गॉडफादर को बताई थी।
गॉडफादर आनंद शुक्ल को भी बुरी लगी थी यह बात...
शिवकुमार ने बताया कि, यह बात जब मैंने अपने गॉडफादर आनंद शुक्ला को बताई थी तो उन्होंने कहा आप तो इलेक्ट्रीशियन हैं आपको पिच के बारे में कितना मालूम है। जो जानकारी है उसी हिसाब से बात करो। तब मैंने उनको अपने स्पोर्ट्स के सर्टिफिकेट दिखाए। उन्होंने सिर्फ इतना कहा हेड क्यूरेटर छोटेलाल के साथ जुड़े रहिए बाकी मैं कर दूंगा।
घरेलू व अंतरराष्ट्रीय के लिए पिच तैयार करना मुझे छोटेलाल ने सिखाया...
घरेलू व अंतरराष्ट्रीय पिचों में बोर्ड की तरफ कोई भी जवाब नहीं देता। इस बारे में बताते हुए शिव ने बताया, जिस समय में ग्रीन पार्क में काम करना शुरू किया था तब मैं ग्रीन पार्क का विकेट बनाने वाले छोटेलाल के साथ ही खड़े होकर पिच को कैसे बनाया जाता है उसकी जानकारी लेता था। घरेलू व अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए पिच कैसी होनी चाहिए और क्या क्या परिवर्तन होने चाहिए सभी जानकारी उनसे लेता था। उन्होंने भी मेरी बहुत मदद की थी।
न्यूज़ीलैंड को हराने के लिए न्यूजीलैंड से ही आई थी घास....
शिवकुमार ने बताया कि 2002 में जब ग्राउंड को नए सिरे से तैयार किया गया था। इसमें करीब 5 महीने का समय लगा था। इस दौरान मैदान से जंगली घास हटा कर न्यूज़ीलैंड से घास मंगाकर लगाई गई थी। घास की पोजीशन और साइज को लेकर तीन बार पूरे स्टेडियम का बदलाव करना पड़ा था।
ग्रीन पिच विवादों में क्यों रही...
ग्रीन पार्क के विकेट को टेस्ट मैच के लिए बेहतर माना जाता रहा है, लेकिन 2008 के बाद हुए टेस्ट मुकाबलों पर नजर डालें तो इनके नतीजे पांच दिन से पहले ही आ गए। इसके लिए विरोधी टीमों ने कहीं न कहीं पिच को जिम्मेदार ठहराया। आगामी टेस्ट मैच में भी क्या यही स्थिति फिर दोहराई जाएगी, इससे कन्नी काटते हुए शिव कुमार बोले कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। पूरे पांच दिन टेस्ट मैच न चलने का दोष सिर्फ पिच पर ही नहीं डाला जा सकता। विरोधी टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी इसमें बहुत मायने रखता है।
2004 से ग्रीन पार्क में शिव कुमार ने पिच बनाने का काम शुरू किया। इसके बाद भारतीय टीम ने यहां कई विरोधियों को धूल चटाई। इन मुकाबलों का नतीजा तीसरे या चौथे ही दिन आ गया। इसके बाद विरोधी टीम व मीडिया में पिच को लेकर जमकर सवाल उठे। पिच पर सवाल उठने पर क्यूरेटर के बारे में जान सभी लोग आश्चर्य में पड़ गए। दरअसल इस दौरान पिच क्यूरेटर शिव कुमार नहीं बल्कि इलेक्ट्रीशियन शिव कुमार अंतरराष्ट्रीय मैच‌ के लिए विकेट तैयार करते थे। यह मामला सामने आने बाद UPCA की ओर से आनन फानन में उन्हें 15 दिन का कोर्स कराकर पिच क्यूरेटर घोषित कर दिया गया।
(साभार भास्कर)

रिलेटेड पोस्ट्स