इंडीज के खिलाफ करुणारत्ने की नाबाद शतकीय पारी

गॉले। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की नाबाद शतकीय पारी से श्रीलंका ने 2 मैचों की शृंखला के शुरुआती टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को यहां 88 ओवर में तीन विकेट पर 267 रन बनाकर मजबूत नींव रखी। बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज करुणारत्ने 265 गेंद की पारी में 13 चौकों की मदद से 132 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उनके साथ धनंजय डिसिल्वा 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। 
दोनों ने चौथे विकेट के लिए अब तक 97 रन की साझेदारी कर ली है। करुणारत्ने का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ। विकेट लेने की जल्दी में वेस्टइंडीज ने पहले सत्र में ही अपने दोनों रिव्यू गंवा दिये। मैच के दौरान वेस्टइंडीज के युवा खिलाड़ी जेरेमी सोलोजानो शॉर्ट लेग पर क्षेत्ररक्षण करते समय दिन के पहले सत्र में चोटिल हो गये। गेंद उनके हेलमेट पर लगने के बाद वह मैदान से बाहर चले गये।  

रिलेटेड पोस्ट्स