रोहित, अक्षर का जलवा भारत ने किया न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप

टी-20 सीरीज जीत टीम इंडिया ने प्रशंसकों का दिल जीता
अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच और रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित
कोलकाता।
कप्तान रोहित शर्मा के धमाकेदार अर्धशतक और पुछल्ले बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान तथा अक्षर पटेल की बलखाती गेंदों के सहारे भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां 73 रन से करारी शिकस्त देकर 3 मैचों की शृंखला में क्लीन स्वीप किया। 
रोहित ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीता, लेकिन इस बार उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने 7 विकेट पर 184 रन बनाये और फिर न्यूजीलैंड को 17.2 ओवर में 111 रन पर ढेर कर दिया। रोहित ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाये और इशान किशन (21 गेंदों पर 29 रन) के साथ पावरप्ले में 69 रन जोड़े, लेकिन सैंटनर (27 रन देकर 3) ने इसके बाद न्यूजीलैंड को वापसी दिलायी। भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों ने अंतिम 5 ओवरों में 50 रन जुटाये। इसके बाद, अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 9 रन देकर न्यूजीलैंड के 3 विकेट झटके। न्यूजीलैंड के केवल 3 बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। 
मार्टिन गुप्टिल ने शुरू में जीवनदान मिलने के बाद 36 गेंदों पर 51 रन बनाये। हर्षल पटेल ने 2 विकेट लिये। दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और वेंकटेश अय्यर ने एक-एक विकेट लिया। रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द मैच बने।

रिलेटेड पोस्ट्स