नीदरलैंड के खिलाफ केशव महाराज होंगे अफ्रीका के कप्तान
दक्षिण अफ्रीका का नया कप्तान: सीनियर खिलाड़ियों को आराम
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केशव महाराज को टीम का नया कप्तान बनाया है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। यह सीरीज 26 नवंबर से शुरू होगी और एक दिसंबर तक चलेगी। तीन मैचों की सीरीज के दो मैच सेंचूरियन और एक मैच जोहांसबर्ग के मैदान में खेला जाएगा। अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यों की नई टीम का ऐलान किया है, जिसमें अधिकतर सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं। टी-20 वर्ल्डकप के बाद इन सभी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा के अलावा एडेन मरकरम, क्विंटन डिकॉक, रसी वन डर दुसें, कगिसो रबादा और ऑनरिक नोर्टजे को इस सीरीज में आराम दिया गया है। बोर्ड के अनुसार खिलाड़ियों का वर्कलोड कम करने के लिए और उन्हें बायो बबल की थकान से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस सीरीज के अफ्रीका को भारत के खिलाफ तीन टेस्ट तीन वनडे और चार टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसी वजह से बोर्ड अपने खिलाड़ियों को फिट रखना चाहता है।
वेन पार्नेल और खाया जोंडो की वापसी
अफ्रीकी टीम में लंबे समय बाद ऑलराउंडर वेन पार्नेल और खाया जोंडो की वापसी हुई है। पार्नेल 2017 के बाद टीम का हिस्सा बने हैं। वहीं बल्लेबाज जुबैर हमजा और रियान रिकेल्टन पहली बार देश की वनडे टीम का हिस्सा बने हैं। हमजा ने इससे पहले टेस्ट मैच में अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है। यह सीरीज आईसीसी की वर्ल्ड सुपर लीग का हिस्सा होगी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम
केशव महाराज (कप्तान), डेरिन डुपाविलॉन, ज़ुबैर हमज़ा, रीज़ा हेंड्रिक्स, सिसांडा मगाला, जेनमैन मालन, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, काइल वेरेने (विकेटकीपर), लिज़ाद विलियम्स, खाया जोंडो।
सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे 26 नवंबर को सेंचूरियन के मैदान में खेला जाएगा।
दूसरा वनडे 28 नवंबर को सेंचूरियन के मैदान में खेला जाएगा।
तीसरा वनडे 01 दिसंबर को जोहांसबर्ग के मैदान में खेला जाएगा।