पुरुष कम्पाउंड में कांस्य, महिला टीम प्ले आफ में हारी

ढाका। भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने यहां 22वीं एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता लेकिन महिला टीम को प्ले आफ मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे देश के लिए बुधवार का दिन मिश्रित सफलता भरा रहा। 
ऋषभ यादव, अभिषेक वर्मा और अमन सैनी की तिकड़ी ने स्थानीय दावेदार बांग्लादेश की टीम को 235-223 से हराया। नवाज अहमद राकिब, मोहम्मद आशिकुजमां और मोहम्मद सोहेल राणा की बांग्लादेश की टीम भारत को कोई टक्कर नहीं दे पाई। भारतीय टीम ने 24 तीर में 19 बार 10 अंक जुटाते हुए इस शीर्ष महाद्वीपीय प्रतियोगिता के मौजूदा टूर्नामेंट में देश का पहला पदक जीता। महिला टीम को एक बार फिर अनुभवहीनता का खामियाजा भुगतना पड़ा और उसे कांस्य पदक के प्ले आॅफ में कजाखस्तान के खिलाफ 208-220 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 
महिला टीम स्पर्धा में ज्योति सुरेखा वेनाम और उनकी युवा साथी प्रिया गुर्जर तथा प्रणीत कौर पहले दौर के लचर प्रदर्शन से उबरने में नाकाम रहे। विश्व युवा चैंपियनशिप में दो विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली अंडर 18 वर्ग की तीरंदाज प्रिया एक तीर निशाने पर नहीं मार पाई। उनकी इस चूक से पहले दौर में भारतीय तिकड़ी कजाखस्तान के 57 अंक के जवाब में 45 अंक ही जुटा सकी और विरोधी टीम की यह बढ़त निर्णायक साबित हुई। भारत शुक्रवार को रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेगा। भारतीय तीरंदाजों ने रिकर्व पुरुष, महिला, कंपाउंड व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाकर चार पदक पक्के कर लिए हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स